अग्रवाल समाज द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राणी सती दादी महोत्सव

0

प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर के अग्रसेन भवन में अग्रवाल समाज द्वारा राणी सती दादी का महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. भादो अमावस्या के अवसर पर शुक्रवार शाम को मनाए गए इस उत्सव में बालाघाट से ज्योति खेमुका ने राणी सती दादी का संगीतमय मंगल पाठ किया. जहां कई वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी राणी सती दादी का मंगल पाठ कर ,सती दादी को 56 पकवानों का भोग लगाकर उपस्थित जनों को प्रसाद वितरण कर,कार्यक्रम का समापन किया गया.आयोजित कार्यक्रम के दौरान अग्रवाल मंडल अध्यक्ष हरिओम अग्रवाल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल,योगेंद्र अग्रवाल, सचिव अजय गुप्ता, महासचिव गणेश अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष भानु अग्रवाल, सहित अग्रवाल मंडल के अन्य पदाधिकारी सदस्यगण सामाजिक बंधु, महिलाए व बच्चे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

यहां परम्परा आगे भी जारी रहेगी -हरिओम अग्रवाल
आयोजित कार्यक्रम क़ो लेकर की गईं चर्चा के दौरान अग्रवाल समाज अध्यक्ष हरिओम अग्रवाल ने बताया की पोला पाटन पर्व के दिन भादो अमावस्या पर प्रतिवर्ष राणी सती दादी महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, राजस्थान में यह उत्सव बड़े रूप में होता है जहां लाखों लोग इकट्ठा होते हैं वहां मेला लगता है, आज के इस आयोजन में पूरे समाज के लोग शामिल हैं जो राणी सती दादी का पाठ सुन रहे, हमारी यह परंपरा कई वर्षों से जारी है जो आगे भी जारी रहेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here