अमेरिका ने सीरिया के सैन्य ठिकानों के हमला किया तो इसका सबसे बड़ा तात्कालिक असर शेयर बाजार पर देखने को मिला है। शेयर बाजार में शुक्रवार को भारी गिरावट देखने को मिली। सुबह से गिरावट का दौर जारी रहा और दिन में 12.30 बजे BSE 1,710.02 अंक (-3.35%) की गिरावट के साथ 49,329.29 पर रहा। वहीं निफ्टी में 499.55 अंकों यानी 3.31% की गिरावट रही और यहां 14,597.80 के स्तर पर कारोबार हुआ। बता दें, सीरिया पर अमेरिकी वायु सेना की इस कार्रवाई का असर दुनियाभर के शेयर बाजारों पर पड़ा है। अमेरिका ने ईरान समर्थित आतंकी संगठन पर यह हमला किया है। सीरिया-इराक बॉर्डर पर हुई इस बमबारी में उन स्थानों पर निशाना बनाया गया है जिनका इस्तेमाल ईरान करता रहा है।