अमेरिका में विवादों के बीच ‘इंडिया डे परेड’ में शामिल हुई राम मंदिर की झांकी, भारतीय अमेरिकी मुसलमानों का बायकॉट

0

अमेरिका में रहने वाले प्रवासी भारतीयों ने रविवार को भारत की आजादी के सम्मान का जश्न धूमधाम से मनाया। न्यूयॉर्क में इस मौके पर 42वीं इंडिया डे परेड का आयोजन किया गया, लेकिन इसी समारोह में निकाली गई एक झांकी को लेकर विवाद हो गया। भारतीय अमेरिकी मुसलमानों ने इस झांकी को मुस्लिम विरोधी बताया और इसे हटाने की मांग की। हालांकि, आयोजकों ने इस मांग को खारिज कर दिया और रविवार को इस झांकी को भव्य तरीके से परेड में शामिल किया गया। ये झांकी है अयोध्या के राम मंदिर की, जिसका इसी साल जनवरी में एक भव्य समारोह में उद्घाटन किया गया था।

मुस्लिमों ने किया विरोध

राम मंदिर की झांकी को शामिल किए जाने के विरोध में भारतीय अमेरिकी मुसलमानों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक समूह ने इंडिया डे परेड से अपनी झांकी वापस ले ली थी। इंडियन मुस्लिम्स ऑफ नॉर्थ अमेरिका के अध्यक्ष इम्तियाज सियामवाला ने शनिवार को परेड आयोजकों को एक पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी। समूह ने लिखा, ‘हमें भारी मन से अपनी झांकी वापस लेने पर मजबूर होना पड़ रहा है, क्योंकि परेड की अखंडता पर सवाल उठ रहे हैं।’

सियामवाला ने अमेरिकी न्यूज नेटवर्क सीएनएन को बताया कि उनक संगठन ने आयोजकों को विवादास्पद झांकी को शामिल न करने के लिए मनाने की कोशिश की थी, लेकिन विफल रहे। इसके बाद भागीदारी रद्द करने का फैसला लिया गया। उन्होंने कहा, ‘हम भाग लेने चाहते थे, लेकिन जब हमें पता चला कि राम मंदिर की प्रतिकृति वाली झांकी होने जा रही है, तो हमें लगा कि यह मुसलमानों के खिलाफ पक्षपात का प्रतीक है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here