अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल

0

जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में थाना व ग्राम नवेगांव निवासी 26 वर्षीय पुलिस आरक्षक निलेश सिंह पिता मोहन सिंह ठाकुर ,22 वर्षीय आशीष पिता उमेलाल झूलेश्वर , थाना लालबर्रा ग्राम मुरझाड़ वार्ड नंबर 11 निवासी 20 वर्षीय नितिन पिता लालचंद नगपुरे, थाना कटंगी ग्राम चिकमारा निवासी 20 वर्षीय तपेश पिता यशवंत पारधी थाना लालबर्रा ग्राम सिकंदरा निवासी 59 वर्षीय आशाराम पिता हुकुमचंद मरठे , और नेवरगांव निवासी 60 वर्षीय रामकिशन पिता नारु खैरवार के नाम का समावेश है। जिनका जिला अस्पताल में उपचार जारी है।

अज्ञात मोटरसाइकिल की ठोस से पुलिस आरक्षक और उसका दोस्त घायल
सड़क दुर्घटना का पहला मामला ग्रामीण थाना क्षेत्र नवेगांव का है जहां अज्ञात मोटरसाइकिल की ठोस से एक पुलिस आरक्षक सहित उसका दोस्त मोटर साइकिल सहित सड़क पर गिरने से घायल हो गए। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घायलों में ग्रामीण थाना नवेगांव निवासी 26 वर्षीय नितेश सिंह पिता मोहन सिंह ठाकुर और 22 वर्षीय आशीष पिता उमेलाल झुलेश्वर के नाम का समावेश है। जिनके सड़क दुर्घटना में घायल होने पर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार निलेश पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर पदस्थ है।बीती रात करीब 9:30 बजे वहां अपने दोस्त आशीष झुलेश्वर के साथ मोटरसाइकिल में सवार होकर बालाघाट से अपने घर नवेगांव जा रहा था जैसे ही वे मोटरसाइकिल से नवेगांव चौक पहुंचे वैसे ही गोंदिया की तरफ से आ रहे एक अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने तेज रफ्तार से लापरवाही पूरक वाहन चलाते हुए उनकी मोटरसाइकिल को ठोस मार दी। जिससे दोनों दोस्त सड़क पर गिरकर घायल हो गए। जहां स्थानीय लोगों ने उन्हें 108 एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका उपचार जारी है ।

अज्ञात वाहन की ठोस से 20 वर्षीय युवक घायल
सड़क दुर्घटना का दूसरा मामला लालबर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम खामघाट और मुर्झर के बीच का बताया जा रहा है। जहां अज्ञात मोटरसाइकिल की ठोस से एक 20 वर्षी युवक गाड़ी सहित सड़क पर गिरने से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है।इस सड़क हादसे में घायल हुए युवक का नाम थाना लालबर्रा ग्राम वार्ड नंबर 11 निवासी 20 वर्षीय नितिन पिता लालचंद नगपुरे बताया गया है। जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुर्झर निवासी नितिन नगपुरे खेती-बाड़ी का काम करता है ।जो बीती शाम अपने दोस्त लक्ष्मी लिल्हारे के साथ करीब 6:30 बजे लालबर्रा से वापस अपने घर जा रहा था। जब वह खामघाट और मुर्झर के बीच पहुंचा तभी किसी अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे ठोस मार दी।जिससे नितिन और उसका दोस्त लक्ष्मी लिल्हारे सड़क पर गिर गए। जहां इस हादसे में नितिन को गंभीर रूप से चोट आई है। जिसे निजी वाहन से जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है जहा उसका उपचार जारी है।

अज्ञात मोटरसाइकिल की ठोस से चिकमारा निवासी तपेश घायल
सड़क दुर्घटना का तीसरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोती नगर चौक का है जहां बीती रात अज्ञात मोटरसाइकिल के ठोस से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। घायल युवक का नाम थाना कटंगी ग्राम चिकमारा वार्ड नं 11निवासी 20 वर्षीय तपेश पिता यशवंत पारधी बताया गया है। जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चिकमारा निवासी तपेश किसी काम से नगर के मोती नगर की तरफ गया था। जहां बीती रात करीब 8 बजे चौक के समीप एक अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल चलाते हुए उसे ठोस मार दी,जिससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका उपचार जारी है।

मोटरसाइकिल के बीच हुई भिड़ंत में दो घायल
सड़क दुर्घटना का चौथा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली वार्ड नंबर 4 देवटोला का है जहां दो मोटरसाइकिल के बीच हुई भिड़ंत में दो लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में थाना लालबर्रा ग्राम सिकंदरा निवासी 59 वर्षीय आशाराम पिता हुकुमचंद मरठे और नेवरगांव निवासी 60 वर्षीय रामकिशन पिता नारु खैरवार के नाम का समावेश है। जिनका जिला अस्पताल में उपचार जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिकंदरा निवासी आशाराम आटा चक्की चलाता है जो अपने रिश्तेदार के घर जाने के लिए बालाघाट आया था जहां बालाघाट बस स्टैंड में नेवरगांव निवासी रिश्तेदार रामकिशन खैरवार से उसकी मुलाकात हुई।दोनों मिलकर अमेडा निवासी उनकी बहन कल्पना के घर जा रहे थे। आशाराम गाड़ी चला रहा था, जबकि रामकिशन पीछे बैठा था। वे मोटरसाइकिल से देवटोला नहर के पास पहुंचे ही थे कि सामने से जा रही एक मोटरसाइकिल चालक ने अचानक अपनी मोटरसाइकिल बाय से दाए की तरफ मोड़ दी, जिससे पीछे से आ रही आशाराम की मोटरसाइकिल सामने की मोटरसाइकिल से टकरा गई और मोटरसाइकिल में सवार दोनों रिश्तेदार सड़क पर गिरकर घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here