शनिवार की शाम को मध्य प्रदेश शासन गृह विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल द्वारा 12 आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण की सूची जारी की गई। जिसमें बालाघाट जिले के कनकी स्थित 36 वीं बटालियन के कमांडेंट के रूप में 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी अमित कुमार का स्थानांतरण किया गया है।
जारी की गई लिस्ट के अनुसार आईपीएस अधिकारी अमित कुमार वर्तमान समय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जबलपुर के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे है।
बीते दिनों सेनानी 36 वी बटालियन कनकी की कमांडेंट मोनिका तिवारी का स्थानांतरण जिला महिला डेक्स प्रभारी के रूप में बालाघाट में ही हुआ था। उसके बाद से कमांडेंट का पद रिक्त था।