आबादी भारत के 18 राज्यों से कम, पेरिस में जीते 15 गोल्ड… ब्रिटेन और साउथ कोरिया को भी पछाड़ा

0

पेरिस: 2024 समर ओलंपिक का समापन हो गया है। पेरिस में दुनिया भर के 10 हजार से ज्यादा एथलीटों ने 32 खेलों के 329 इवेंट में मेडल के लिए दावेदारी पेश की। 40 गोल्ड मेडल के साथ एक बार फिर अमेरिका टॉप पर रहा। चीन के भी 40 गोल्ड थे लेकिन उसके खाते में सिल्वर कम आया और वह दूसरे नंबर पर रहा। ओलंपिक मेडल टैली के टॉप-10 में एक ऐसा देश है जिसकी आबादी भारत के 18 राज्यों से कम है। इसके बाद भी वह 34 मेडल के साथ छठे नंबर पर रहा।

नीदरलैंड ने जीते 15 गोल्ड

यूरोप में एक देश है, जिसका नाम नीदरलैंड है। इस देश की आबाद 1 करोड़ 77 लाख है। पेरिस ओलंपिक में नीदरलैंड ने 15 गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। ओलंपिक में नीदरलैंड के 273 एथलीट उतरे थे। उन्होंने 15 गोल्ड के अलावा 7 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज मेडल जीते। देश को रोइंग में सबसे ज्यादा 4 गोल्ड मिले। साइकलिंग में 3 जबकि एथलेटिक्स, हॉकी और सेलिंग में नीदरलैंड के खाते में 2-2 गोल्ड आए। बास्केटबॉल और स्वीमिंग में भी उनके एथलीटों ने गोल्ड मेडल जीता।

ब्रिटेन और जर्मनी तक को पछाड़ा

पेरिस ओलंपिक में जर्मनी ने 428 एथलीट उतारे थे। ब्रिटेन के 327 तो इटली के 402 एथलीट मेडल के लिए दावेदारी पेश कर रहे थे। इसके बाद भी नीदरलैंड ने इनसे ज्यादा गोल्ड मेडल जीते। मेडल टैली में नीदरलैंड छठे नंबर पर रहा। यह ओलंपिक में उसका बेस्ट प्रदर्शन है। 15 गोल्ड भी देश ने इससे पहले ओलंपिक में कभी नहीं जीते थे। एरिया के मामले में नीदरलैंड दुनिया में 134वें नंबर पर आता है। आबादी के मामले में वह 68वें नंबर पर है। इसके बाद भी ओलंपिक में छठे नंबर पर रहा।

भारत के अभी तक 10 ही गोल्ड

भारत के ओलंपिक इतिहास में अभी तक 10 ही गोल्ड हैं। 8 गोल्ड हॉकी इवेंट में आए हैं जबकि अभिनव बिंद्रा ने शूटिंग और नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में एक-एक गोल्ड पर कब्जा किया है। ओलंपिक इतिहास में भारत के हिस्से में कुल 41 मेडल आए हैं। नीदरलैंड ने सिर्फ 110 तो गोल्ड मेडल जीते हैं। विंटर ओलंपिक में भी उसके नाम 53 गोल्ड समेत 147 मेडल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here