आ रहा Motorola Edge 50 Neo, लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन्स लीक, जानें डिटेल

0

मोटोरोला के नए स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Neo की लॉन्चिंग का ऐलान हो चुका है, लेकिन लॉन्च से पहले फोन के स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं। लीक रिपोर्ट की मानें, तो इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.4 इंच का FHD+ pOLED फ्लैट डिस्प्ले दिया जाएगा। साथ ही एक पावरफुल प्रोसेसर के साथ ही दमदार कैमरा और बैटरी दी जाएगी।

क्या हैं खास फीचर्स
लीक रिपोर्ट की मानें, तो फोन में वीगन लेदर फिनिश दिया जाएगा। फोन को पैनटोन कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। मोटोरोला एज 50 नियो को ग्रे, ब्लू, पॉइंसियाना और मिल्क कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। फोन IP68 रेटिंग के साथ आएगी। इसमें 5000mAh की बैटरी के बजाय 4310mAh की बैटरी दी जा सकती है।

मोटोरोला एज 50 नियो के संभावित स्पेसिफिकेशन्सफोन में 6.4 इंच का FHD+ pOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया जाएगा, जो 4nm बेस्ड MediaTek Dimensity 7300 सपोर्ट के साथ आएगा। साथ ही Mali-G615 MC2 GPU सपोर्ट दिया जाएगा। फोन 8GB, 12 GB रैम सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 128GB और 256GB स्टोरेज दिया जाएगा। फोन एंड्रॉयड 14 बेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसमें 50MP मेन कैमरा OIS कैमरे के साथ क्वाड पिक्सेल टेक्नोलॉजी दी जाएगी। फोन 13MP अल्ट्रा-वाइड ऑटोफोकस कैमरा और मैक्रो और डेप्थ सेंसर के साथ आएगा। फोन के फ्रंट में 32MP फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। फोन डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट IP68 रेटिंग के साथ आएगा। फोन में 4310mAh की बैटरी के साथ 68W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here