नगरपालिका बालाघाट द्वारा पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने भारी-भरकम राशि खर्च की जा रही है इसके बावजूद भी नगर की जनता को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार इंटकवेल की 90 एचपी की मोटर खराब हो गई है जिसके कारण बूढ़ी भटेरा गंगानगर गौरीशंकर नगर एवं सिविल लाइन में निवासरत जनता को पानी पिछले 3 दिनों से नहीं मिल रहा है, इसके कारण जनता को भरी गर्मी में पानी के लिए परेशान होते हुए देखा जा रहा है।
आपको बताया कि बालाघाट नगर पालिका द्वारा एक लाख से अधिक आबादी वाले क्षेत्रों को दोनों समय भरपूर मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए दो-दो जल आवर्धन योजना संचालित करने और पानी की सप्लाई मैं किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो इसलिए बूढ़ी फिल्टर प्लांट में स्थित इंटक वेल में 90 एचपी की दो मोटर लगाई गई है जिससे रात दिन पानी की सप्लाई फिल्टर प्लांट में की जाती है जहां से पूरे शहर में पानी की सप्लाई किया जाता है लेकिन इंटक वेल में लगी दो पानी की मोटर में से एक 90 एचपी की मोटर पिछले 3 दिनों से खराब हो जाने के कारण नगरी क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है जिसको देखते हुए नगर पालिका के द्वारा पानी का टैंकर से पेयजल की आपूर्ति कराई जा रही है किंतु नगर के इलाके के लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाया है वही 3 दिन से खराब मोटर का सुधार कार्य अब तक नहीं हो पाया है जिससे संभावना लगाई जा रही है कि आगामी दिनों तक भी ऐसी स्थिति बनी रहने की आशंका है। जिस पर वार्ड वासियों ने नाराजगी जताते हुए इंटर कॉलेज में दूसरी मोटर लगा जाने की मांग की।
वही इस संबंध में उपयंत्री सील भालेराव ने दूरभाष पर चर्चा करते हुए बताया कि जल शोधन संयंत्र के इंटक वेल में लगी मोटर में तकनीकी खराबी आने के कारण जल प्रदाय व्यवस्था प्रभावित हुई है मोटर में आई तकनीकी खराबी का सुधार कार्य तीर्व गति से जारी है जिस कारण से बालाघाट नगर के बूढ़ी और एमएलबी पानी टंकी से होने वाली जल प्रदाय व्यवस्था प्रभावित हुई है इससे बूढ़ी टंकी से 30 मई को सुबह सप्लाई व्यवस्था रहेगी जिसमें वार्ड नंबर 11, 12 ,13 ,14 ,और 23 में प्रातः 6:30 से 7: 30 बजे तक नई पाइप लाइन से सप्लाई दी जाएगी ।जिसके बाद वार्ड नंबर 1 ,2 में प्रातः 7.45 से 8.45 बजे तक नई पाइप लाइन से पानी की सप्लाई दी जावेगी वहीं बूढ़ी टंकी से सुबह पुरानी पाइप लाइन से होने वाली जल प्रदाय व्यवस्था स्थगित रहेगी ।बूढ़ी पानी की टंकी के लाइन में आने वाले वार्ड क्रमांक 6 ,7, 8 ,9,10 ,15 ,16, 17 ,22 और 29 में शाम 5:00 बजे से 8:00 के बीच में इन वार्डों में पुरानी पाइप लाइन से जल प्रदाय किया जाएगा ।उन्होंने यह भी बताया कि दो वक्त होने वाली सप्लाई की जगह पुरानी और नई पाइप लाइन में से एक एक समय ही जल प्रदाय किया जाएगा। जिसमें एमएलबी टंकी में नई लाइन से वार्ड क्रमांक 23, 25,26,28,19,17,02,22 मैं सुबह होने वाली जल प्रदाय व्यवस्था जारी रहेगी और एमएलबी टंकी में नई लाइन से शाम को होने वाली जल प्रदाय व्यवस्था स्थगित रहेगी। गायखुरी पानी टंकी का बाल खराब हो जाने के कारण वार्ड क्रमांक 33, 32,24,28 में 2 दिन जल प्रदाय व्यवस्था प्रभावित रहेगी ।वही आवश्यकता पड़ने पर उक्त वादों में पानी टैंकर से जल प्रदाय करने का कार्य भी किया जाएगा।