इंदौर में 30 वर्षीय व्यक्ति ने पारिवारिक कलह में अपनी पत्नी को वीडियो कॉल करके फांसी का फंदा लगा लिया। उसकी पत्नी ने इस घटना का मोबाइल में स्क्रिन रिकॉर्डिंग कर लिया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमरेंद्र सिंह ने बताया कि परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के निवासी मनोज निर्मल (30) का अपनी पत्नी से विवाद था और अनबन के चलते वह इन दिनों मायके में रह रही थी।
मनोज ने रविवार की शाम को फांसी का फंदा बनाया फिर नागदा में रह रही पत्नी जयश्री को वीडियो कॉल किया और वापस लौटने के लिए कहा। जब वह नहीं मानी तो मनोज ने वीडियो कॉल पर ही उसके सामने फांसी लगा लिया। जयश्री स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऑन करके उसको तड़पता देख रही थी। कुछ देर बाद जयश्री ने यही वीडियो पति मनोज के मोबाइल पर भेज दिया। जिसे सोमवार सुबह पुलिस ने देखा।
पति था डिलीवरी ब्वॉय
अमरेंद्र सिंह ने बताया कि एक निजी कंपनी में ‘कूरियर डिलीवरी’ का काम करने वाले निर्मल ने अपनी पत्नी को रविवार को वीडियो कॉल किया और छत के पंखे पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सिंह ने बताया कि निर्मल की पत्नी ने इस घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया जिसे पुलिस ने उससे बरामद कर लिया है। उन्होंने निर्मल की पत्नी के नाम का खुलासा किए बगैर बताया कि आत्महत्या के मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। सिंह ने बताया कि निर्मल के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। बता दें कि इस घटना के बाद से इंदौर में सनसनी फैल गई है।