एक महिला को उसके पड़ोसी पति पत्नी में हाथ बुकके और इट से मारकर किये घायल

0

बालाघाट ग्रामीण थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम लिंगा में एक महिला को उसके पड़ोसी पति पत्नी ने हाथबुके और ईट से सिर में मार कर घायल कर दिया ।16 अगस्त को सुबह 7:00 बजे यह घटना आपसी रंजिश के चलते हुई। घायल महिला सीमा पति महेश निकोसे 40 वर्ष ग्राम लिंगा निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीमा बालाघाट मजदूरी करती है ।सीमा ग्राम पाला में बिहारी थी किंतु ससुराल वालों के साथ नहीं पटने के कारण सीमा अपने मायके ग्राम लिंगा में अपनी मां पंचफुला के साथ रहती है। और मजदूरी करती है
जिसकी एक बेटी है, वह बाहर रहती है। बताया गया है कि सीमा के पड़ोस में ही राधेश्याम घरडे अपने परिवार के साथ रहते हैं जिनका सीमा के साथ आपसी विवाद के कारण रंजीस बनी हुई है। 16 अगस्त की सुबह 7:00 बजे सीमा अपने घर से पानी लेने के लिए नल में जा रही थी। तभी राधेश्याम की पत्नी संघमित्रा, सीमा को किसी कारणवश गाली देने लगी थी। सीमा ने बोली की तू किसको क्यों गाली दे रही है। इसी को लेकर दोनों में विवाद हो गया तभी राधेश्याम वहां पहुंचा और उसने अपनी पत्नी संघमित्रा के साथ सीमा को हाथ बुकके से मारपीट किए, संघमित्रा ने सीमा को पकड़ कर रखी और राधेश्याम में ईट पत्थर से संघमित्रा के सिर कनपटी में वार कर दिए। बीच-बचाव के बाद घायल सीमा को उसके चचेरे भाइयों ने मोटरसाइकिल में जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किए। जिला अस्पताल पुलिस ने सीमा का बयान लेकर अस्पताल तहरीर अग्रिम कार्रवाई हेतु पुलिस थाना ग्रामीण भिजवा दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here