बैहर थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम खापा में इसी ग्राम की एक महिला श्रीमती मंजू पति राजेश मरावी 45 वर्ष में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।बैहर पुलिस ने इस महिला की लाश बरामद कर पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंजू मेरावी अपने परिवार के साथ खेती किसानी करती थी। जिसके परिवार में तीन बच्चे हैं जिनमें बड़ी बेटी की शादी हो चुकी थी जिसकी पिछले वर्ष प्रसव के दौरान मृत्यु हो चुकी है। मंजू मेरावी का पति राजेश मेरावी वन विभाग मुक्की में आचार है और वह वही रहता है। मंजू मरावी अपने बड़े बेटे दीपक और बेटी दीपिका के साथ अपने घर में खापा में रहती थी। बताया गया की तीन-चार दिन से मंजू मेरावी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था और वह पागल हो जैसी हरकत करते रहती थी। शनिवार को मंजू मेरावी अपने घर में अकेली थी। उसका बेटा दीपक किसी काम से उकवा गया था और बेटी भी कहीं गई हुई थी। शाम 5:00 बजे जब दीपक घर आया तब उसने अपनी मां को घर के अंदर फांसी पर लटके हुए देखा। जीवित होने की संभावना को देखते हुए दीपक ने अपनी मां को नीची उतारा किंतु उसकी मौत हो चुकी थी।चरणसिंह मेरावी 62 वर्ष द्वारा बैहर थाने में की गई रिपोर्ट पर प्रधान आरक्षक सनुक सैयाम ने ग्राम खापा पहुंचकर मृतिका मंजू मेरावी लाश बरामद की और पंचनामा कार्यवाही पश्चात लाश पोस्टमार्टम करवरकर उसके परिजनों को सौंप दिए ।आगे मार्ग जांच प्रधान आरक्षक सनुक सैयाम द्वारा की जा रही है।