एसएसपी महाविद्यालय जनभागीदारी समिति की बैठक संपन्न

0

शंकर साव पटेल शासकीय महाविद्यालय वारासिवनी के सभा कक्ष में 27 सितंबर को जन भागीदारी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक अध्यक्ष प्रफुल्ल बिसेन प्राचार्य प्रवीण श्रीवास्तव विधायक प्रतिनिधि आनंद बिसेन सहित अन्य सदस्यों की उपस्थिति में प्रारंभ की गई। जिसमें छात्र हित के विभिन्न मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि पुराने बिलों का भुगतान आपत्ति निराकरण के बाद किया जाएगा, प्रत्येक छात्र से जो स्पोर्ट शुल्क देते हैं तो उसके उपयोग के लिए महाविद्यालय में छात्रों की रुचि अनुसार वर्ष भर खेल खिलाए जाएंगे, अतिथि शिक्षक ऑपरेटर एवं मजदूरों के वेतन में वृद्धि की गई, महाविद्यालय की प्रोग्रेस रिपोर्ट प्राचार्य के द्वारा सत्यापित कर दी जायेगी यदि नहीं दी जाती है तो उनकी उदासीनता मानकर शासन प्रशासन को अवगत करवाया जाएगा, वही बीसीआई से हो रही समस्या को ध्यान में रखते हुए जन भागीदारी समिति के चार सदस्य टीम 2 अक्टूबर को दिल्ली के लिए रवाना होगी सहित अन्य प्रकार के निर्णय लिए गए। इस अवसर पर हिमांशु संचेती शिवदयाल बोपचे उषा शिंदे सुमन उके मनीषा जायसवाल दीपक रामचंदानी अभिषेक अग्रवाल संजू चौधरी सहित अन्य प्राध्यापक व अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here