नगर में स्थित कृषि उपज मंडी के सभा कक्ष में 27 सितंबर को व्यापारियों की बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक एसडीएम कामनी ठाकुर एसडीओपी अभिषेक चौधरी सहित व्यापारियों की उपस्थिति में प्रारंभ की गई। जिसमें व्यापारियों के द्वारा अपने कार्यों मैं आ रही समस्या को अधिकारी के सामने रखा गया वहीं कृषि उपज मंडी में किसानों की धान की चोरी होना और नगर में बढ़ती चोरी पर भी आपत्ति दर्ज करवाई गयी। जिस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई इसमें व्यापारियों के द्वारा नगर में सीसीटीवी कैमरे की कवायद को आगे बढ़ते हुए सुझाव दिया गया कि प्रशासन एक सड़क या एक एरिया एक संगठन को दे बात कर जिससे कि किसी के ऊपर भार ना हो और कार्य भी हो जाये। यदि ऐसा होता है तो पूरा नगर सीसीटीवी कैमरे की कैद में होगा वही मंडी में भी कैमरे लगाने की बात की गई की किसान 2 रुपये के लिए इतनी दूर मंडी में आता है और ऐसे में उसकी धन चोरी होना गलत बात है। वही रेजा हमाल संघ के अध्यक्ष के द्वारा रेज हमाल को आ रही समस्या के बारे में अवगत करवाया गया जिस पर उनकी समस्या का निराकरण करने का आश्वाशन दिया गया। पद्मेश से चर्चा में एसडीएम कामनी ठाकुर ने बताया कि मंडी में व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें उनके द्वारा नगर के चौक चौराहा में बढ़ती चोरी की वारदातों पर चिंता जाहिर की गई और सीसीटीवी लगाने की बात कही गई जिस पर विचार मंथन किया गया है। वहीं हमलों ने भी अपनी समस्या बताई थी जिनका निराकरण जल्द किया जाएगा।