ओवल के मैदान पर कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के आगे कहां टिकती है रोहित सेना

0

भारतीय क्रिकेट टीम 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से टकराएगी। दोनों की टीमों की भिड़ंत लंदन के ओवल मैदान होने जा रही है। इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड मिलाजुला रहा है। ऐसे में टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाली है। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि ओवल का कंडीशन भारत की तरह ही होगा। ऐसे में टीम इंडिया फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देगा।

टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए लंदन पहुंच चुकी है। हालांकि कुछ खिलाड़ियों का अभी पहुंचना बाकी है। लंदन में पहुंचने के बाद खिलाड़ियों की तैयारी युद्धस्तर पर शुरू हो गया है। हालांकि उससे पहले आइए जानते हैं कैसा लंदन के ओवल मैदान पर भारत का रिकॉर्ड।

ओवल पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड

लंदन के ओवल मैदान पर टीम इंडिया अब तक कुल टेस्ट मैच खेल चुकी है। ये सभी मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेला है। वहीं यह पहली बार होगा जब इंग्लैंड की सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here