कंजई में बसंत पंचमी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय से लगभग ११ किमी. दूर ग्राम पंचायत कंजई में सैंट्रल बैंक शाखा कंजई के तत्वाधान में बसंत पंचमी के अवसर पर ३ फरवरी को स्कूल के छात्र-छात्राएं एवं स्वसहायता समूह की महिलाओं का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बालाघाट विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे के मुख्य आतिथ्य में प्रारंभ हुआ। जिसमें सर्वप्रथम उपस्थितजनों ने माँ सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। जिसके बाद अतिथियों का स्वागत के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा गीत, भाषण, नाटक एवं नृत्यों की एक सेे बढक़र एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी गई। वहीं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बालाघाट विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे ने सभी को बसंत पंचमी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रकृति के $ऋतु चक्र में बसंत पंचमी का विशेष स्थान हैं। जिसमें हम विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजन करते हैं। माँ सरस्वती से ज्ञान व बुध्दि की अपेक्षा करते हैं। साथ ही यह भी कहा कि प्राकृतिक तौर पर बसंत पंचमी से पतझड़ की ऋतु प्रारंभ हो जाती हैं एवं पेड़ों के पत्ते झडऩे लगते हैं और उसके पश्चात नये पत्ते जो कोपल के रूप में उगते हुए निकलते हैं। जिसके पश्चात पेड़ों में हरियाली ही हरियाली आने लगती हैं। आगामी दिनों में इसी के पश्चात फूल खिलेगें जो सेमल व पलाश के पेड़ों पर सुंदरता बढाय़े हुए होगें, यह हमारी प्रकृति को और भी सुंदरता प्रदान करेगें। श्रीमती मुंजारे ने कहा कि मैं विधायक आप सभी के आर्शीवाद से बनी हूं इसलिए हर समय यही प्रयास रहता हैं कि आप सभी के बीच पहुंचकर आपके साथ शामिल होकर क्षेत्र के विकास के लिए हम मिलकर रणनीति तय करे और विकास कार्यों को करवाये। साथ ही क्षेत्र में निश्चित ही हम अपनी जिम्मेवारी के प्रति सजग हैं एवं विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जायेगी। कुछ पंचायतों में ग्राम पंचायत भवन और सामुदायिक भवन की आवश्यकता थी उसे स्वीकृत किया गया हैं। आगे भी पंचायतों के विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here