करण जौहर पर लगे नेपोटिज्म का मनीष ने दिया जवाब

0

करण जौहर पर नेपोटिज्‍म को बढ़ावा देने वाले आलोचकों को होस्‍ट और एक्‍टर मनीष पॉल ने करारा जवाब दिया है। हाल ही में वो करण जौहर के बैनर की ‘जुग जुग जियो’ में वरुण धवन के जिगरी दोस्‍त गुरप्रीत के रोल में नजर आए हैं। मनीष बताते हैं, करण सर के बारे में नेपोटिज्‍म से रिलेटेड बहुत बातें उठती हैं। मैं तो इसमें विश्‍वास नहीं करता। मेरे ख्‍याल से जो लोग उन पर ऊंगली उठाते हैं, दरसअल उन जैसे आलोचकों का काम ही है ऊंगली उठाना। मुझे तो काम दिया ही है करण ने। मैं तो किसी एक्‍टर या उनके रिश्‍तेदार का बेटा नहीं हूं। बाकी उनकी आदत है मस्‍ती–मजाक करना। उसके चलते उनके बारे में आम धारणा बनी है कि वो हमेशा मजाक के मूड में ही रहते हैं। असलियत यह है कि वो बेहद के‍यरिंग इंसान और अपने कलाकारों का बहुत ख्‍याल रखने वाले प्रोड्यूसर हैं।

-सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ स्पॉट हुईं बिग बी की नातिन
बॉलीवुड के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा और एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी पिछले काफी समय से रिलेशनशिप में होने की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब हाल ही में नव्या और सिद्धांत को मुंबई में एक बार फिर साथ में स्पॉट किया गया है। जिसके कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो और फोटोज में नव्या नंदा और सिद्धांत चतुर्वेदी को एक रेस्टोरेंट से बाहर निकल कर कार में बैठते देखा जा सकता है। इतना ही नहीं कार में बैक सीट पर बैठने के बाद नव्या नंदा को अपने फेस को एक कपड़े से ढकते हुए भी नजर आ रही हैं। दरअसल, नव्या पैपराजी से अपना चेहरा छुपाने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और उनकी फोटोज कैमरे में कैद हो गईं। दोनों के वायरल फोटोज और वीडियो के सामने आने के बाद से एक बार फिर दोनों के अफेयर की खबरे उड़ने लगी हैं।

-ऐश्वर्या को नहीं आया दयाबेन का किरदार पसंद
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के फैंस बहुत लम्बे समय से शो में दयाबेन के वापस लौटने का इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिन पहले शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने भी ये कंफर्म किया था, कि शो में अब दिशा वकानी की वापसी का इंतजार छोड़कर वो दयाबेन के किरदार के लिए एक नई एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं। वहीं ऐश्वर्या सखुजा को दयाबेन का रोल प्ले करने का ऑफर दिया गया था। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या जब से पूछा गया कि क्या इस खबर में कोई सच्चाई है? तो इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैंने इस रोल के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं यह कर रही हूं।” ऐश्वर्या की बात करें तो उन्होंने 2010 में ‘रिश्ता डॉट कॉम’ से बतौर टीवी एक्टर डेब्यू किया था। फिर उन्होंने 2011 में आई फिल्म ‘यू आर माय जान’ में भी दिखाई दी थीं। ऐश्वर्या ने ‘मैं ना भूलूंगी’, ‘वेलकम- बाजी मेहमान नवाजी की’, ‘इतना करो ना मुझे प्यार’, ‘खिड़की’, ‘त्रिदेवियां’, ‘ये हैं चाहतें’, ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’, जैसे कई शोज किए हैं।

-पत्नी का मजाक उड़ाते दिखे शाहिद कपूर
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बॉलीवुड के मोस्ट ब्यूटिफुल कपल में से एक हैं। दोनों अक्सर अपने मजेदार वीडियो शेयर करते रहते हैं। अब हाल ही में शाहिद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैं। इस वीडियो में मीरा फोन चलाती हुई दिखाई दे रहीं हैं। शाहिद पत्नी के बगल में बैठ कर उनका ही मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें, मीरा और शाहिद ने पिछले हफ्ते ही अपनी सातवीं शादी की सालगिरह सेलिब्रेट की है।

  • तेहरान का फर्स्ट लुक सामने आया
    बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने दिनेश विजन की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘तेहरान’ की शूटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर दी हैं। वीडियो में जॉन काफी इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को मैडॉक फिल्म बेक माई केक फिल्म के साथ मिलकर बना रहा हैं। फिल्म में जहां जॉन लीड रोल निभाएंगे तो वहीं इसे डायरेक्ट करेंगे अरुण गोपलन। बता दें, ‘तेहरान’ 26 जनवरी 2023 को रिलीज होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here