नगर के रामपायली रोड स्थित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी वारासिवनी कार्यालय में 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती का आयोजन किया गया। सुबह से ही कांग्रेसियों में जयंती को लेकर काफी उत्साह देखा गया जो सुबह 11 बजे समस्त कांग्रेसी अपने कार्यालय में पहुॅचे जहां उन्होने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के छायाचित्र पर माल्र्यापण किया वही दीप प्रज्जवलित कर उनके बताये हुये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उपस्थित जनों के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महात्मा गांधी के आदर्श एवं लाल बहादुर शास्त्री के दृढ़ निश्चय को याद करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डालकर विस्तार पूर्वक विभिन्न झलकियां को याद करते हुए पार्टी हित में कार्य करने के लिए कहा गया। पद्मेश से चर्चा करते हुये पूर्व नपाध्यक्ष विवेक पटेल ने बताया कि हम लोग सच्चे कांग्रेसी है जो गांधीवादी विचारधारा से अभिभूत है। हमारे द्वारा आज २ अक्टूबर को गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई है। जिसमें समस्त कांग्रेसी इकट्टा हुये है। कांग्रेस पार्टी का इतिहास काफी गौरवशाली है। कांग्रेसियों के कारण ही आज भारत देश आजाद हुआ है। ऐसी पार्टी को हम शत शत नमन करते है जिसके हम सच्चे कार्यकर्ता है। श्री पटेल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में बताया की वे सच्चे जननायक थे तभी तो उन्हे इस नाम से पुकारा जाता है आज भले ही वे हमारे बीच में नही है लेकिन उनके आदर्श और विचार हमारे हमेशा स्मरण में रहते है। महात्मा गांधी से बड़ा कोई नेता आज तक नहीं हुआ इसलिए आज भी उनका नाम दिया जाता है और हमारे पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जिन्होंने पाकिस्तान में अपनी फौज घुसा दी थी पाकिस्तान की अस्मिता पर सवालिया निशान लगाते हुए देख पाकिस्तान में भारत के सामने हथियार डाल दिए थे। ऐसे महान लोग ने कांग्रेस को आगे बढ़ाया जिसका इतिहास काफी गहरा और बहुत लंबा रहा है इस अवसर पर हम दोनों महापुरुषों को नमन करते हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे।