हनुमानगंज थाना पुलिस ने एक किशोरी की शिकायत पर एक मनचले और उसके दोस्तों के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट करने और पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। उधर पिपलानी में मकान मालिक ने किराएदार महिला के साथ अश्लील हरकत कर दी।
हनुमानगंज थाना पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी 12वीं की छात्रा है। उसके मोहल्ले में रहने वाले राहुल मेहरा नाम के युवक ने पिछले दिनों छात्रा के मोबाइल फोन पर कुछ अश्लील मैसेज भेज दिए थे। इस बात की शिकायत छात्रा ने अपनी मां से की थी। किशोरी की मां ने घटना के बारे में राहुल की पत्नी को बता दिया। साथ ही राहुल की हरकतें ठीक नहीं होने पर घटना की शिकायत पुलिस में करने की नसीहत भी दी थी। किशोरी सोमवार शाम करीब चार बजे अपनी मां के साथ मोहल्ले में जा रही थी। इस दौरान रास्ते में राहुल ने उसके साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दी। इस दौरान वहां मौजूद दो लड़कों ने भी राहुल को गाली देने से रोका। इस पर राहुल ने फोन कर अपने दोस्तों सचिन, रितिक और लक्की को बुला लिया। चारों ने मिलकर गाली देने से रोक रहे दोनों युवकों के साथ मारपीट कर दी। घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस ने राहुल और उसके दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। राहुल मंडीदीप की एक फैक्ट्री में काम करता है।
महिला को बुरी नीयत से पकड़ा
पिपलानी थाना पुलिस के मुताबिक 27 वर्षीय महिला एक कॉल सेंटर में काम करती है। वह क्षेत्र के एक मकान में करीब तीन साल से किराए से रह रही है। महिला ने शिकायत में बताया कि उसका मकान मालिक काफी समय से उस पर बुरी नजर रखता है। 28 मार्च की शाम को करीब सात बजे वह छत पर कपड़े उठाने पहुंची थी, तभी वहां मकान मालिक ने उसे बुरी नीयत से पकड़ लिया। शोर मचाने पर मकान मालिक छविनाथ वहां से भाग गया।
घर में घुसकर अश्लील हरकत की
छोला मंदिर थाना पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी का गोलू कुशवाहा नाम के युवक से पुराना परिचय है। सोमवार को किशोरी घर में अकेली थी। उसके परिवार वाले होली खेलने गए थे। इस दौरान अचानक गोलू किशोरी के घर में घुस गया। वह किशोरी से होली खेलने चलने का दबाव बनाने लगा। किशोरी ने मना किया तो गोलू ने उसके साथ अश्लील हरकत करना शुरू कर दी। विरोध करने पर गोलू किशोरी के साथ मारपीट कर भाग गया।