किसानों ने तहसीलदार को महामहिम राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। लालबर्रा क्षेत्र के किसानों ने भाजपा सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा, लोकसभा चुनाव के पूर्व भाजपा ने किसानों की आय दुगुनी करनेे के लिए किसानों को कृषि कार्य के लिए २४ घंटे बिजली एवं धान का ३१०० रूपये समर्थन मूल्य देने की घोषणा की थी परन्तु सरकार बनने के बाद अब महज ८ घंटे बिजली प्रदाय की जा रही है एवं धान का समर्थन मूल्य भी नही दिया गया है जिससे किसानों में सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त है। इन्ही सभी समस्या एवं २४ घंटे बिजली प्रदाय करने एवं धान का समर्थन मूल्य ३१०० रूपये दिये जाने और विद्युत वितरण केन्द्र अमोली के जेई श्री टेकाम पर किसानों के साथ दुव्र्यवहार करने का आरोप लगाते हुए उनका स्थानांतरण किये जाने की मांग को लेकर लालबर्रा क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक किसानों ने २७ नवंबर को तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार कन्हैयालाल टेकाम को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है और एक सप्ताह के अंदर मांगे पूरी नही होने पर धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन करने की चेतावानी शासन-प्रशासन को दी है। आपकों बता दे कि लालबर्रा विकासखण्ड के कृषक रबी सीजन में धान की फसल का उत्पादन करते है और विगत वर्षों से रबी सीजन में धान की फसल का उत्पादन करते आ रहे है परन्तु शासन के द्वारा फीडर फेडरेशन के तहत कृषि कार्य के लिए ८ घंटे बिजली प्रदाय की जा रही है और जो पूर्व में २४ घंटे बिजली दी जाती थी उक्त कनेक्शन को काट दिये गये है। ऐसी स्थिति में किसानों के सामने रबी सीजन में धान की फसल लगाने के लिए विकट समस्या उत्पन्न हो चुकी है क्योंकि ८ घंटे बिजली में भी कटौती कर दी जाती है। जिसके कारण महज ६ से ७ घंटे ही बिजली मिल रही है। ऐसी स्थिति में रबी सीजन में क्षेत्रीय किसान धान की फसल नही पका पायेगें। जबकि रबी सीजन में लगने वाली धान की फसल मेें पानी अधिक लगता है जिससे उनकी फसल प्रभावित हो सकती है। साथ ही विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में भाजपा के द्वारा किसानों से कहा गया था कि किसानों को कृषि कार्य के लिए २४ घंटे बिजली एवं धान का समर्थन मूल्य ३१०० रूपये प्रति क्विंटल दिया जायेगा परन्तु सरकार के द्वारा उक्त घोषणा को अब तक पूरा नही किया गया है जिससे किसानों में सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त है। किसानों ने २७ नवंबर को तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर फीडर फेडरेशन के तहत जो कनेक्शन काटे गये है उन्हे पुन: जोडक़र २४ घंटे बिजली प्रदाय करने, धान का समर्थन मूल्य ३१०० रूपये दिये जाने एवं किसानों के साथ दुव्र्यवहार करने वाले विद्युत विभाग वितरण केन्द्र अमोली के जेई श्री टेकाम पर कार्यवाही करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here