खेतों में कीटनाशक दवा का छिड़काव करने गए एक व्यक्ति के मुंह में कीटनाशक दवा चले जाने से उसकी तबीयत खराब हो गई. जिससे गंभीर अवस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।कीटनाशक दवा से अस्वस्थ हुए व्यक्ति का नाम मोतीराम पिता दशरू किरनापुरे 48 वर्ष निवासी बोरी लिंगा थाना नवेगांव बताया गया है।जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है.
खेत से घर आकर करने लगा उल्टी
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोतीराम किसान है.जो खेती बाड़ी का काम करता है वह रविवार की सुबहा खेत में दवा का छिड़काव करने गया था है। बताया जा रहा हैं की मोतीराम दिन भर दवा का छिड़काव करने के बाद शाम को 7 बजे घर आया, बोलने लगा की मुझे चक्कर आ रहे है और फिर उल्टियां हों लगी।जिसपर उसकी पत्नी लीलाबाई औऱ मोतीराम का भाई महेश किरनापुरे ने उसे एम्बुलेंस 108 की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका उपचार जारी है।