संविदा विद्युत अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ एवं बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संघ द्वारा संयुक्त रूप से अपनी कुछ प्रमुख मांगों को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जा रहा है। इसके प्रथम चरण में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर संविदा विद्युत अधिकारी कर्मचारियों एवं आउटसोर्स कर्मचारियों द्वारा कैंडल मार्च निकालकर स्थानीय पावर हाउस में कैंडल जलाकर शहीद हुए आउटसोर्स कर्मचारियों को श्रद्धांजलि दी गई।
इसके संबंध में चर्चा करने पर संविदा विद्युत अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ के पदाधिकारी एच सी यादव ने बताया कि उनका संघर्ष संगठन के माध्यम से लंबे समय से चला रहा है। उसी तारतम्य में चरणबद्ध तरीके से कार्यक्रम शुरू किया गया है मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर कैंडल जलाकर शहीद हुए संविदा वाले आउटसोर्स कर्मचारियों को याद किया गया। वही 2 नवंबर को मंत्री विधायक सांसद एवं वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा। हमारी 2 सूत्रीय मांगे हैं सभी संविदा विद्युत अधिकारी कर्मचारियों को नियमित किया जाए तथा आउटसोर्स कर्मचारियों को संविदा के माध्यम से संविलियन किया जाए।