कोई तालाब में डूब मरा, किसी की गाड़ी पलटी और हो गया खेल…हिरासत के दौरान मौत और एनकाउंटर का इतिहास पढ़िए

0

यूपी के मंगेश यादव एनकाउंटर का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि उसके साथी अनुज प्रताप सिंह भी एनकाउंटर में मारा गया। यूपी में एनकाउंटर का मामला गरम है ही, उधर महाराष्ट्र के बहुचर्चित बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले के आरोपी अक्षय शिंदे का सोमवार को एनकाउंटर हो गया। पुलिस थिअरी के मुताबिक, उसने पुलिस अधिकारी की पिस्टल छीन कर फायरिंग की और जवाबी कार्रवाई में मारा गया। विपक्ष इसे फेक एनकाउंटर बता रहा है।

भारत में एनकाउंटर और उन पर विवाद कोई नहीं बात नहीं है। राजनीतिक दल कभी धर्म तो कभी जाति देखकर फर्जी एनकाउंटर करने के आरोप भी लगाते हैं। आइए नजर डालते हैं, हाल के दिनों में हुए कुछ चर्चित एनकाउंटर्स पर।

बदलापुर कांड का आरोपी अक्षय शिंदे एनकाउंटर में ढेर
पिछले महीने महाराष्ट्र के बदलापुर में एक स्कूल की बच्चियों से दरिंदगी की घटना से जनाक्रोश भड़क गया। बड़ी तादाद में आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गए। दबाव में आई एकनाथ शिंदे सरकार ने आनन-फानन में जांच समिति का गठन किया। आरोपी अक्षय शिंदे 1 अगस्त को ही स्कूल में संविदा कर्मचारी के तौर पर रखा गया था। संयोग से 23 सितंबर को जिस दिन यूपी में सुल्तानपुर डकैती कांड के आरोपी अनुज प्रताप सिंह का एनकाउंटर हुआ, उसी दिन महाराष्ट्र में अक्षय शिंदे भी एनकाउंटर में मारा गया। दोनों ही मामले में परिवार फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगा रहा है। विपक्ष भी इन एनकाउंटरों पर सवाल उठा रहा है।

सुल्तानपुर डकैती कांड के दो आरोपी मुठभेड़ में ढेर
पिछले महीने 28 अगस्त को यूपी के सुल्तानपुर में एक जूलरी शॉप में हथियारों के दम पर डकैती हुई थी। उसके एक हफ्ते बाद ही 5 सितंबर को दो आरोपियों का एनकाउंटर हुआ। पुलिस मुठभेड़ में मंगेश यादव नाम के आरोपी की मौत हो गई, जबकि दूसरे आरोपी अजय यादव के पैर में गोली लगी। उसका अभी इलाज चल रहा है। इस मामले ने काफी तूल पकड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here