कोस्ते से मदनपुर मार्ग का कार्य अधूरा होने से ग्रामीणों में आक्रोश

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कोस्ते से मदनपुर मार्ग का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। जहां पर किसानो ,राहगीर सभी को आवागमन करने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि निर्माण कार्य के नाम पर केवल मार्ग में गिट्टी बिछा दी गई है। जिसके कारण हर किसी को दिक्कत हो रही है यह सडक़ निर्माण कार्य बीते करीब ६ माह से अधिक समय से अधूरा पड़ा हुआ है। वर्तमान में काम बंद है जबकि उक्त मार्ग का उपयोग किसान अपने खेतों में जाने के लिए राहगीर मदनपुर, कासपुर जाने के लिए उपयोग करते हैं। इस पर दुर्घटना की प्रबल संभावना बनी हुई है क्योंकि मोटरसाइकिल और साइकिल ठीक से चल नहीं पाते है। जिस कारण लोग दुर्घटनाग्रस्त होकर चोटिल भी हो जाते हैं। वर्तमान में सबसे ज्यादा समस्या किसानों के साथ बनी हुई है क्योंकि वह प्रतिदिन आना जाना बड़ी संख्या में करते हैं। वहीं मवेशियों को भी इसी मार्ग से ले जाते हैं जिस पर डाली गई गिट्टी के कारण मवेशियों के पैर भी खराब हो रहे हैं। जिसको लेकर सभी में आक्रोश व्याप्त है जबकि यह मार्ग के निर्माण की स्वीकृति ग्रामीणों को हो रही समस्या को देखते हुए दी गई थी। किंतु पूर्व से ज्यादा स्थिति वर्तमान में मार्ग की खराब हो गई है। जहां ग्रामीणों के द्वारा मार्ग का जल्द निर्माण कर आवागमन सुगम बनाने की मांग शासन प्रशासन से की जा रही है।

इस मार्ग पर आने जाने की बहुत ज्यादा दिक्कत है यह समस्या पहले से ही है-महिपाल राजुरकर

ग्रामीण महिपाल राजुरकर ने बताया कि यह जो मार्ग है वह कोस्ते से मदनपुर है जो हमारे घर के सामने से जाता है। इस मार्ग की स्थिति यह है कि मवेशी भी यहां पर ठीक से नहीं चल पाते हैं। आने जाने की बहुत ज्यादा दिक्कत है यह समस्या पहले से है परंतु जब से ठेकेदार ने मार्ग पर गिट्टी डाला है उसके बाद और ज्यादा स्थिति खराब हो गई है। करीब ६ महीना हो गया यह रोड़ स्वीकृत होने के बाद गिट्टी बिछाई गई थी पर आज तक बनी नहीं है। यह बिछाई गई गिट्टी से हमें परेशानी हो रही है क्योंकि सभी को चलने में दिक्कत है मार्ग का निर्माण होना चाहिए।

मार्ग पर गिट्टी डालने के कारण स्लिप होकर दुर्घटनाएं घटित हो रही है-रामकुमार राहगंडाले

ग्रामीण रामकुमार राहगंडाले ने बताया कि यह रोड़ से आने जाने में बहुत परेशानी है सबसे ज्यादा तकलीफ मोटर साइकिल और साइकिल से आना जाना करने में है। क्योंकि गिट्टी के कारण यहां पर स्लिप होकर दुर्घटनाएं घटित हो जाती है। यह मार्ग कोस्ते से मदनपुर आगे कासपुर आलेझरी तक जाता है, समीप का मार्ग है बाईपास के रूप में उपयोग होता है। हमें बालाघाट जाना होता है तो यहीं से निकलते हैं और सबसे ज्यादा खेती वाले लोग आते जाते हैं यह रोड़ बनना चाहिए। बरसात से यह स्थिति बनी हुई है ६ माह हो गया यह रोड़ डामरीकरण के रूप में स्वीकृत की गई है। सरपंच को तो हमने नहीं बोला है परंतु एक व्यक्ति आया था तो वह बता रहा था कि मार्ग का ठेकेदार बालाघाट का है जिस पर दबाव बनाओंगे तो रोड़ बनेगी हमें भी अधूरा काम लग रहा है।

ठेकेदार के द्वारा मार्ग पर गिट्टी बिछा दिए हैं उसके बाद आया ही नही- योगेश टेकाम

ग्राम सरपंच योगेश टेकाम ने दूरभाष पर बताया कि ८ महीना हो गया मार्ग में समस्या बनी हुई है। गिट्टी बिछा दिए हैं उसके बाद ठेकेदार आया भी नहीं दिख भी नहीं हमारी मुलाकात तो हुई नहीं है। परंतु यह रोड़ जो है वह डामर रोड़ बना है ठेकेदार के द्वारा मार्ग पर पाईप पुलिया बनाकर गिट्टी बिछाया है। गांव के हर व्यक्ति को इस मार्ग से समस्या हो रही है कैसे भी यह मार्ग बनना चाहिए पहले भी समस्या थी अब और ज्यादा समस्या है। यह मार्ग पंचायत स्तर से नहीं बन रहा है इसलिए इस संबंध में ज्यादा जानकारी तो हमें है। नहीं परंतु उक्त संबंध में जानकारी लेकर अधिकारियों से चर्चा की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here