विश्व कप क्रिकेट में लीग मैचों का अंतिम चरण जारी है। सवाल यही है कि सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली चौथी टीम कौन-सी होगी। दौड़ में शामिल हैं – न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान।
9 नवंबर, गुरुवार को न्यूजीलैंड का आखिरी लीग मैच श्रीलंका से है। श्रीलंका तो विश्व कप से बाहर हो चुकी है, लेकिन न्यूजीलैंड के पास आखिरी मौका है। वहीं पाकिस्तान का आखिरी लीग मैच 11 नवंबर, शनिवार को कोलकाता में इंग्लैंड से है। अफगानिस्तान को अपना आखिरी मैच 10 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से खेलना है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम अभी कोलकाता में है. लेकिन उनकी नजर हजारों किमी दूरी बेंगलुरु पर होगी। पाकिस्तान की टीम उम्मीद लगाए बैठी है कि श्रीलंका कोई चमत्कार दिखाते हुए न्यूजीलैंड को हरा दे।
यदि ऐसा न हो तो कम से कम बारिश के कारण मैच रद्द हो जाए और न्यूजीलैंड को एक ही अंक से संतोष करना पड़ा। इसके बाद यदि पाकिस्तान अपने आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड को हरा देता है और अफगानिस्तान भी हार जाता है तो पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।