खंडवा में फीस नहीं भरने पर परीक्षा से बच्चों को किया बाहर, पालकों ने स्कूल में किया हंगामा

0

फीस नहीं देने वाले छात्रों को तिमाही परीक्षा में नहीं बैठाने से पालक नाराज हो गए। टैगोर पार्क के पास अरविंद कुमार-नितिन कुमार स्कूल के बाहर पालकों ने प्रदर्शन किया। लगभग 70 से अधिक बच्चों को स्कूल से बाहर कर दिया व चैनल गेट बंद कर दिया ताला लगा दिया। जब इसकी जानकारी परिजनों को लगी तो स्कूल परिसर में परिजनों ने जमकर हंगामा कर दिया। अरविंद कुमार नितिन कुमार स्कूल प्रबंधक सतीश पटेल का कहना है कि जिन अभिभावकों ने फीस जमा नहीं की थी उन बच्चों के एडमिशन कार्ड रोके गए थे।

बाद में परिजनों के हंगामे के बाद सभी बच्चों को स्कूल प्रबंधक द्वारा परीक्षा में बैठाने के लिए अंदर ले लिया गया। हंगामे की जानकारी लगते ही डायल 100 मौके पर पहुंची और स्कूल प्रबंधक और परिजनों को समझाइश दी। तब जाकर मामला शांत हुआ। परिजनों का कहना है कि लाकडाउन के चलते आर्थिक स्थिति काफी डगमगा गई थी इस कारण बच्चों की फीस जमा नहीं कर पाएं। लेकिन बच्चों को परीक्षा से वंचित करना और बच्चों को स्कूल से बाहर करना यह कहां का न्याय है। पालकों ने कहा कि स्कूल प्रशासन की जिला प्रशासन को इसी स्कूल प्रबंधक के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करना चाहिए। बच्चों को आज सुबह परीक्षा में बैठने से बाहर कर दिया कहा कि पहले फीस जमा करें फिर बैठने दिया जाएगा। ऐसे प्रबंधक और स्कूल प्रबंधकों कोई विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here