गणतंत्र दिवस पर खेल जगत में उत्साह:सचिन, सहवाग समेत कई दिग्गजों ने बधाई दी; कोहली बोले- आइए देश की ताकत बनें और नई ऊंचाई दें

0

देश 72वां रिपब्लिक डे मना रहा है। इस मौके पर खेल जगत से पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, रेसलर बजरंग पूनिया, बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल समेत कई दिग्गजों ने सोशल मीडिया के जरिए देशवासियों को बधाई दी है।

हमारा भविष्य वर्तमान पर निर्भर होता है
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने लिखा, ‘‘वर्तमान में हम जो कुछ करते हैं, हमारा भविष्य उसी पर निर्भर होता है। आइए मिलकर हम अपने देश की ताकत बनें और इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाएं।’’ वहीं, सुरेश रैना ने कहा, ‘‘जिन लोगों ने देश को बेहतर बनाने के लिए बलिदान और समर्पण किया, उन सभी भारतीयों को सलाम। आइए हम ऐसे मुश्किल समय में एक दूसरे की ताकत बनें।’

खेल मंत्री ने मिठाई बांटी

केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने अपने आवास पर ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही उन्होंने मिठाई भी बांटी। इसका उन्होंने वीडियो भी शेयर किया। खेल मंत्री के अलावा सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग समेत अन्य दिग्गजों ने भी बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here