एडिलेड: पर्थ में शर्मसार होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने शानदार अंदाज में बाउंस बैक किया और भारत को एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में 10 विकेट से हरा दिया। यह टेस्ट मैच 3 दिन के भीतर खत्म हो गया। इसी के चलते हम आज आपको बताने जा रहे हैं ऑस्ट्रेलिया में गेंदों के लिहाज से हुए 5 सबसे छोटे टेस्ट मैचों के बारे में।
1932 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मेलबर्न में टेस्ट मैच खेला गया था। यह गेंदों के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया में खेला गया सबसे छोटा टेस्ट मैच है। यह मैच 656 गेंदों में पूरा हो गया था। ऑस्ट्रेलिया ने एक पारी और 72 रन से मैच अपने नाम कर लिया था।
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच ब्रिस्बेन में खेला गया टेस्ट मैच 2022 में 866 गेंदों में खत्म हो गया था। कंगारू टीम ने 6 विकेट से मैच जीत लिया था।
1895 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया सिडनी टेस्ट मैच 911 गेंदों में पूरा हो गया था। ऑस्ट्रेलिया ने एक पारी और 147 रन से यह टेस्ट जीता था।
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एडिलेड में खेला गया पिंक बॉल टेस्ट मैच सिर्फ 1031 गेंदों में ही पूरा हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से मैच जीत लिया।