Gwalior CM Visit News: ग्वालियर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान ने ग्वालियर माेतीमहल स्थित मान सभागार में विकास कार्याें की समीक्षा की। जिसमें विजन डाक्यूमेंट काे लेकर चर्चा हुई। सीएम ने बैठक के बाद पत्रकाराें से चर्चा में कहा कि ग्वालियर शहर के विकास का राेडमैप तैयार हाे चुका है। अगले पांच साल में शहर में पांच हजार कराेड़ का निवेश हाेगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान ने कहा कि ग्वालियर में अगले पांच साल में केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार, सांसद विवेक शेजवलकर के प्रयास एवं नगर निगम के बजट काे मिलाकर करीब पांच हजार कराेड़ का निवेश किया जाएगा। इस पैसे का उपयाेग ग्वालियर के पर्यटन, इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रांसपाेर्टेशन, साैंदर्यीकरण एवं बुनियादी सुविधाआें पर किया जाएगा। जिससे शहर का तेजी से विकास ताे हाेगा ही साथ ही युवाआें काे राेजगार के नए अवसर भी उपलब्ध हाे सकेंगे। सीएम ने कृषि कानून काे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह ताेमर की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे कृषि के क्षेत्र में तेजी से विकास हाेगा आैर किसानाें काे काफी लाभ हाेगा। वहीं विकास कार्याें की समीक्षा बैठक में एक हजार बिस्तर के अस्पताल, एलिवेटेड राेड सहित अन्य तमाम बिंदुआें पर चर्चा हुई। जिसमें अधिकारियाें ने प्राेजेक्ट की वर्तमान स्थित सहित अन्य जानकारियां उपलब्ध कराईं।