दीवाली को लेकर अयोध्या में खास तैयारियां चल रही है। आयोध्या में इस बार दीपोत्सव पर 21 लाख दीये जलाकर विश्व रिकार्ड बनाने की तैयारियां चल रही हैं। इस बार अयोध्या की दीवाली भव्य और दिव्य होने वाली है। पर्यटन विभाग ने आम लोगों को भी घर बैठे दीपोत्सव का हिस्सा बनने का मौका दिया है।
पर्यटन विभाग ने ‘होली अयोध्या एप’ को शुरू किया है। इस एप के जरिए आप अपने व परिवार के किसी सदस्य के नाम से दीये की बुकिंग कर सकते हैं। आप 1 से लेकर 51 दीये घर बैठे-बैठे दान कर सकते हैं, लेकिन इसके रुपये भी देने पड़ेंगे। 1 दिये के लिए 110 रुपये, 11 दीये के लिए 251 रुपये, 21 दीये के लिए 501 रुपए, 51 दीए के लिए 1100 रुपये तय किए गए हैं। यह रुपए आनलाइन देने होंगे।
पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने बताया कि विभाग ने ‘होली अयोध्या’ नाम से मोबाइल एप तैयार कर आम लोगों को दीपोत्सव में हिस्सा बनने का मौका दिया है। इस एप के जरिए बिना किसी दिक्कत के घर से ही दीपदान किया जा सकेगा। यह एप एंड्रायड व एप्पल पर मौजूद है।
मुकेश मेश्राम ने कहा कि पर्यटन विभाग ने एप के जरिए दीप दान करने वालों के लिए खास इंतजाम कर रखे हैं। ऐसे व्यक्ति को उनके पते पर दीया व सरयू का जल प्रसाद के तौर पर भेजा जाएगा। इस एप का उपयोग कर कोई भी व्यक्ति अधिकतम 51 दीये दान कर सकता है।
मुकेश मेश्राम ने कहा कि जिला प्रशासन ऐप पर आने वाले आवेदन पर नजर बनाए रखेगा। इसमें जितने भी आवेदन आते हैं, उस हिसाब से दीये जलाने की व्यवस्था की जाएगी। देश ही विदेशों में रहने वाले भगवान राम के भक्त भी इस दीपोत्सव के कार्यक्रम से जुड़ना चाहते हैं। उन सभी को देखकर ही पर्यटन विभाग ने यह एप की व्यवस्था की है।