चांगोटोला थाना अंतर्गत लामता रोड पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास चलती मोटरसाइकिल के ऊपर बंदर कूदने से मोटरसाइकिल में सवार पति पत्नी सहित 3 लोग घायल हो गए। जिनमें अत्यधिक चोट लगने से घायल वैधराज पिता बैगालाल खैरवार 50 वर्ष ग्राम जाम थाना लालबर्रा निवासी उनकी पत्नी राजवंती पति वैधराज खैरवार 45 वर्ष को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया वह इस घटना में उनके चचेरा भाई युवराज पिता बकरूलाल खैरवार 25 वर्ष को मामूली चोटें आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वेदराज खैरवार खेती किसानी करते हैं। 18 मई को सुबह वैधराज खैरवार अपनी पत्नी राजवंती खैरवार और चचेरे भाई युवराज खैरवार के साथ मोटरसाइकिल में ग्राम पादरी गंज किसी वैध के पास इलाज करवाने गए थे और इलाज करवाकर दवाई लेकर तीनों मोटरसाइकिल में पादरीगंज से अपने घर ग्राम जाम लालबर्रा लौट रहे थे 12 बजे करीब चांगोटोला से लामता की ओर आते समय ग्राम मऊ के आगे रेलवे क्रॉसिंग के पास अचानक चलती मोटरसाइकिल के ऊपर बंदर कूद जाने से तीनों ,मोटरसाइकिल सहित गिरने से घायल हो गए। तीनों घायल को 108 एंबुलेंस से लामता के अस्पताल में लाकर भर्ती किया गया था जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया है जिला अस्पताल में वैधराज खैरवार और उसकी पत्नी राजवंती खैरवार को भर्ती किया गया। इस घटना में वैधराज खैरवार के चचेरे भाई युवराज खैरवार को मामूली चोटें आई है।