पंचायत प्रतिनिधि के रूप में जनता द्वारा निर्वाचित किए गए करीब 11 पंचों की पंचायत में सुनवाई ना किए जाने का एक मामला सामने आया है। जहां उपसरपंच सहित अन्य 10 पंचों ने गांव के सरपंच, सचिव और सहायक सचिव पर विपक्षी पंचों की सुनवाई ना किए जाने का आरोप लगाते हुए मामले में वैधानिक कार्यवाही किए जाने की मांग की है। जिन्होंने कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए गांव में बिना सहमति और बिना अनुमोदन के हो रहे कार्यों की जांच करने, ग्राम समिति का गठन किए जाने, सभी निर्वाचित पंचों की सहमति और अनुमोदन के बाद ही कार्य करने और निर्माण कार्य में की जा रही अनियमितता पर अंकुश लगाए जाने सहित अन्य लंबित मांगों की पूर्ति किए जाने की गुहार लगाई है वही उन्होंने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने गांव की ही सभी 11 पंचों को इंसाफ दिलाए जाने की मांग की है