‘जरा हटके जरा बचके’ की कामयाबी से छिड़ी बहस, क्या फ्री टिकट बांटने से मिलेगा बॉलीवुडवालों को फायदा?

0

पिछले काफी अरसे से एक अदद हिट फिल्म को तरस रहे बॉक्स ऑफिस पर पिछले हफ्ते रिलीज हुई विकी कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ ने उम्मीद की किरण जगा दी। दरअसल इस फिल्म ने पहले वीकेंड पर 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके फिल्म इंडस्ट्रीवालों को हैरान कर दिया। वरना इस फिल्म से हर किसी को इसकी मौजूदा कमाई से आधी कमाई की भी उम्मीद नहीं थी। कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म को दर्शकों ने उसके अच्छे कॉन्टेंट के चलते पसंद किया। वहीं कुछ का मानना है कि फिल्म को इसके निर्माताओं द्वारा एक के साथ एक टिकट फ्री ऑफर के चलते ज्यादा दर्शक मिले।

बता दें कि फिल्म के पहले वीकेंड पर करीब ढाई लाख टिकट ऑफर के चलते मुफ्त में दर्शकों को बांटे गए। बावजूद इसके फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ ने सूने पड़े बॉक्स ऑफिस पर कमाई की बारिश कर दी है। शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के पोस्टपोन होने के चलते उसकी रिलीज डेट पर रिलीज हुई, फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ को अभी एक हफ्ते का समय और मिलेगा। अगले हफ्ते प्रभास की आदिपुरुष रिलीज हो रही है। दूसरी ओर सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर एक प्रेम कथा ने भी एक के साथ एक फ्री टिकट का ऑफर दर्शकों को दिया। गौरतलब है कि 2001 में रिलीज हुई गदर एक बार सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है।

जरा हटके जरा बचके का हिट होने का कारण

इस बारे में बात करने पर प्रोड्यूसर और फिल्म बिजनेस एनालिस्ट गिरीश जौहर कहते हैं कि यह कहना बिल्कुल सही नहीं है कि फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ को दर्शक सिर्फ एक के साथ एक फ्री टिकट के चलते देखने आए हैं। अगर वाकई ऐसा होता, तो इससे पहले कई फिल्मों के लिए निर्माताओं ने इस तरह के ऑफर दिए थे, लेकिन उससे उन फिल्मों को दर्शक नहीं मिले। अगर दर्शक किसी फिल्म को पसंद करते हैं, तो वे उसे बिना किसी ऑफर के भी देखने आते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here