उकवा क्षेत्र में जुआ सट्टा लोगो मे इस कदर हावी हो गया है कि अपने परिवार मान सम्मान और उम्र को नजर अंदाज जुआ सट्टा की लत में पूरी तरह डूब चुके हैं। ऐसा ही वाकया उकवा नगर में देखने को मिला जब पांच जुआरियों को पुलिस ने पकड़कर जेल में बंद कर दिया।
इसी क्रम में शनिवार को उकवा पुलिस ने छापा मारकर पांच लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा। प्राप्त जानकारी अनुसार मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि पांच लोग हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है, बिना समय गवाएं पुलिस ने संबंधित स्थान पर पहुंचकर पांच लोगों को पकड़ा जिनके पास से 5120 नगद राशि बरामद किया गया।
जिनमे विवेक अग्रवाल, लक्की चौकसे, भागचंद मेश्राम, दीपक कुमार चंद्रबेल और रामकिशोर चौकसे सभी उकवा निवासी को गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया।