इलाहाबाद हाई कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) का सर्वे जारी है। इस बीच खबर है कि आज सर्वे 12 बजे तक चलेगा और उसके बाद शुक्रवार की नमाज के लिए परिसर को खाली कराया जाएगा। इसके बाद एएसआई सर्वे शाम को 3 से 5 बजे के बीच हो सकता है। आपको बता दें कि ज्ञानवापी परिसर में सर्वे ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार (जीपीआर) तकनीक के जरिए हो रहा है। इस तकनीक में बिना जमीन खोदे ही 10 मीटर गहराई तक धातु व अन्य संरचनाओं के बारे में जानकारी मिल जाती है।
सर्वे में शामिल नहीं हुआ मुस्लिम पक्ष
आज एएसआई की ओर से ज्ञानवापी परिसर में जो सर्वे किया जा रहा है, इसमें मुस्लिम पक्ष की ओर से कोई शामिल नहीं हुआ है। मुस्लिम पक्ष को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है। सुप्रीम कोर्ट में आज इस मामले को लेकर सुनवाई होगी। गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार को अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी की याचिका को खारिज कर दिया था और जिला कोर्ट के ज्ञानवापी परिसर में वैज्ञानिक सर्वे के फैसले को यथावत रखा था।