ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच जॉर्ज बेली ने टी20 विश्वकप से टीम के बाहर होने पर निराश जतायी है। इसके अलावा उन्होंने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को अफगानिस्तान के खिलाफ एक मुकाबले से बाहर किये जाने पर भी अपनी सफाई दी है। कोच के अनुसार स्टार्क को इसलिए बाहर किया गया क्योंकि कप्तान आरोन फिंच चोट के कारण टीम से बाहर थे और ऐसे में उनकी जगह शामिल किये गये कैमरन ग्रीन से टीम को एक विकल्प मिल गया था। ग्रीन डेथ ओवरों में भी प्रभावी गेंदबाजी में सक्षम थे।
बेली ने कहा, ‘हर बार जब ऑस्ट्रेलियाई टीम किसी बड़े टूर्नामेंट या सीरीज में उतरती तो उससे सभी को काफी उम्मीदें रहती हैं। हम भी सेमीफाइनल में नहीं पहुंचने से निराश हैं। बेली ने माना कि न्यूजीलैंड के हाथों पहले मैच में मिली 89 रनों की हार ने टीम को नुकसान हुआ था। वहीं सहायक कोच डेनियल वेटोरी ने कहा कि बल्लेबाजों को हार के अंतर को कम करने का प्रयास करना चाहिये था। वहीं इसपर बेली ने कहा, ‘नेट रन रेट से पीछे रहने का अर्थ था कि बहुत सी चीजें शायद हमारे बस से बाहर हो जातीं। इसके बाद हर मैच में आप रन-रेट को बेहतर करने का प्रयास करते हैं पर यहां अन्य टीमों को भी श्रेय दिया जाना चाहिए। यहीं पर गलती हो गई, वह पहला मैच हम इस तरह हार गए।’