ट्रेन के पटरी से उतरने की जिले में फैली अफवाह

0

समनापुर से चरेगांव रेलवे स्टेशन के बीच आने वाले टिटिवा स्टेशन में, गोंदिया की तरफ से जबलपुर की ओर कोयला भरकर जा रही एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई और इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए। ऐसी जानकारी मिलते ही बालाघाट,गोंदिया,नैनपुर,
समनापुर ,और लामता की टीम राहत बचाव दल के साथ टिटिवा स्टेशन पहुंची जहां पहुंचकर पता चला कि यहां कोई हादसा नहीं हुआ है बल्कि अधिकारियों द्वारा उनकी परीक्षा लेने के लिए मॉक ड्रिल की गई है।

दरअसल उच्च अधिकारियों मॉक ड्रिल के लिए स्वयं अफवाह उड़ाई थी कि समनापुर से चरेगांव के बीच टिटिवा स्टेशन के पास इंजन क्रमांक पीजे पीपीबी 27 448 मालगाड़ी जो कोयला लेकर समनापुर के रास्ते जबलपुर की ओर रवाना हुई थी वह मालगाड़ी समनापुर चरेगांव स्टेशन के बीच आने वाले टिटिवा स्टेशन के पास पटरी से उतर गई है और इस हादसे में 4 लोग घायल हो हो चुकी है।

बताया जा रहा है कि उच्च अधिकारी द्वारा रेलवे कर्मचारियों की परीक्षा ली गई कि अगर रेलवे में कोई बड़ा हादसा होता है तो रेलवे कर्मचारी कितनी देर में घटनास्थल पर पहुंच सकते हैं और उनकी ड्यूटी परेड में है या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here