ताम्र नगरी मलाजखंड की सापोजी कंपनी मैं काम करने आए उत्तर प्रदेश के एक युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

0

ताम्र नगरी मलाजखंड सापोजी कंपनी में वेल्डर की नौकरी करने आए उत्तर प्रदेश के एक युवक ने इसी कंपनी के गेट के आगे नीलगिरी के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक प्रदीप पिता गणेश चौहान 23 वर्ष ग्राम मांगी मुरगवा थाना जठाया जिला कुशीनगर उत्तर प्रदेश निवासी है। इस युवक द्वारा किसी लड़की से प्रेम संबंध के चलते हैं फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है मलाजखंड पुलिस ने इस युवक की लाश पोस्टमार्टम करवाकर इसी कंपनी के एक वर्कर को सौंप दिया है और मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदीप चौहान उत्तर प्रदेश निवासी के जीजा का मलाजखंड में संचालित सापोजी कंपनी के किसी ठेकेदार से परिचय था और प्रदीप चौहान को इसी ठेकेदार के माध्यम से सापोजी कंपनी में नौकरी दी गई थी ।जो घटना के 6,7 दिन पहले ही मलाजखंड आया था और सापोजी कैम्प मैं बने कमरे में रहता था कमरे के बाजू में ही इसी कंपनी का एक और वर्कर सहदेव सिह 21 वर्ष ग्राम बागवाला थाना रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड निवासी रहता है। बताया गया है कि प्रदीप चौहान रात में किसी लड़की से लंबे समय तक बात करते रहता था। 26 मई की रात 10:00 बजे प्रदीप चौहान ने शराब के नशे में किसी लड़की से लंबे समय तक बात किया जिसे सहदेव सिंह ने प्रदीप चौहान को लंबे समय तक बात करने से मना किया था ।उसके बाद वह अपने कमरे में आ गया। जिसके बाद प्रदीप चौहान ने अपने जीजा से बात की थी और बात करते-करते वह रोने लगा था। इस संबंध में प्रदीप चौहान के जीजा ने इसी कंपनी के एक कर्मचारी को फोन करके बताया था कि प्रदीप चौहान क्यों रो रहा था और उसने उसके कमरे में जाकर देखने के लिए बोला था ।। सहदेव सिंह सहित अन्य लोग प्रदीप चौहान के कमरे में आए किंतु वह अपने कमरे में नहीं था तब प्रदीप चौहान को खोजते हुए सापोजी कंपनी के गेट तरफ आये।इसी दौरान मोबाइल के उजाले से प्रदीप चौहान कंपनी के गेट के आगे मोड पर नीलगिरी के पेड़ में फांसी पर लटका हुआ दिखाई दिया ।उस समय रात के करीब 12:30 बज रहे थे। इस घटना की रिपोर्ट सहदेवसिह ने पुलिस थाना मलाजखंड में की थी। 27 मई को सुबह मलाजखंड थाने के उपनिरीक्षक लखन भीमटे ने मौके पर पहुंचकर मृतक प्रदीप चौहान की लाश बरामद की और पंचनामा कार्य पश्चात लाश पोस्टमार्टम करवाकर कंपनी के वर्कर सहदेव सिंह हवाले कर दिए। सहदेव सिह मृतक प्रदीप चौहान की लाश वाहन से उसके ग्रह ग्राम उत्तर प्रदेश ले गया ।संभावना व्यक्त की जा रही है कि प्रदीप चौहान का किसी लड़की के साथ प्रेम संबंध के चलते विवाद होने पर उसने मानसिक तनाव में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रदीप चौहान का मोबाइल जप्त कर लिया गया है ।आगे मर्ग जांच उपनिरीक्षक श्री भीमटे द्वारा की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here