बालाघाट बैहर थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम हीरापुर स्थित तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक हार्दिक पिता नंदकिशोर श्रीनाग 15 वर्ष ग्राम हीरापुर निवासी है। जिसकी लाश पोस्टमार्टम करवा कर उसकी परिजनों को सौंप दिया गया है। 28 जुलाई को यह युवक हार्दिक श्रीनाग भैंस चराने के लिए अपने गांव के तालाब तरफ चला गया था। शाम को भैंस तालाब में चली गई थी ।जिसे निकालने के लिए हार्दिक श्रीनाग तालाब में घुसा किंतु तालाब के गहरे पानी में डूब गया था। जिसकी लाश शाम होने के कारण निकाल नहीं पाए। 29 जुलाई को तालाब से इस युवक की लाश बाहर निकाली गई ।बैहर पुलिस में इस युवक की लाश पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है।