लामता बस स्टैंड के पास मैन रोड पर एक दलिया से भरा ट्रक जो मंडला से बालाघाट जा रहा था। रोड में बैठे आवारा जानवरों को बचाने के चक्कर मे यह ट्रक सड़क किनारे एक बिल्डिंग के सहारे टिक गई।जिसमे बिल्डिंग की बाउंडी बाल टूट गई और एक मोटर साईकिल भी ट्रक के नीचे दब गई है। यह घटना 11 जुलाई की शाम 7:30 बजे हुई। ट्रक के बिल्डिंग के सहारे टीकने से अभी और कितना नुकसान हुआ है इसका अंदाजा अभी नहीं लगाया जा सकता। समाचार लिखें जाने तक ट्रक को मौके से हटाए जाने का प्रयास किया जा रहा था।