विधायक प्रदीप जायसवाल के सरंक्षण एवं मेें चल रहे ऑल इंडिया देवधर प्रतियोगिता के १२ वें दिन बीसीसी नागोद और राकेट इंटरनेशनल स्पोट्र्स क्लब नागपुर के बीच सेमीफाईनल मैच खेला गया। इस दौरान बतौर अतिथि व्यापारी संघ अध्यक्ष जुगल खंडेलवाल, सुरेश खंडेलवाल, पन्ना धार्मिक, देवधर क्रिकेट क्लब के पूर्व कप्तान प्रवीण शुक्ला उपस्थित रहे सभी का स्वागत पुष्पगुच्छ के द्वारा आयोजन समिति के पदाधिकारियों के द्वारा किया गया। इस रोमांचक मैच को देखने के लिए पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्मिता जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सरिता मनोज दादरे, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती प्रीति संतोष शिव, उत्कर्ष सिटी की संचालिका श्रीमती रीना कासल, श्रीमती भारती आड़े, श्रीमती अनीता आड़े, श्रीमती पूनम गिेडवानी, श्रीमती यामिनी त्रिवेदी, श्रीमती सीमा मिश्रा, श्रीमती तुलसी शर्मा सहित अन्य महिलाऐ उपस्थित रही। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने शानदार टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर खनिज निगम अध्यक्ष मध्यप्रदेश शासन प्रदीप जायसवाल को बधाई देते हुये आयोजन समिति को भी धन्यवाद दिया और दोनों टीमों के खिलाडिय़ों को अच्छे खेल के लिए शुभकामनायें दी । टॉस जीतकर बीसीसीएल नागौद ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लेते हुये नागपुर को बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया । बल्लेबाजी करने उतरी नागपुर की ओर से पारी की शुरुआत वैभव लेंडे और सचिन शेण्डे ने की दोनों ने अपनी टीम के लिए शानदार शुरुआत करते हुए शानदार वैभव लेण्डे २६ रन मात्र ११ बॉल पर ३ चौके और २ छक्कों की मदद से बनाये वही सचिन शेण्डे ने ४१ रन बनाकर नागपुर को मजबूत शुरुआत दी । जिसके बाद नागपुर ने निर्धारित २० ओवर में ८ विकेट खोकर १७९ रनों का स्कोर बनाया जिसमें वैभव २६ रन, सचिन ४१ रन एवं पवन ४७ रनों का विशेष योगदान रहा। नागौद की ओर से बॉलर अंकित परिहार ४ ओवर २२ रन २ विकेट, अभिनव सिंग ४ ओवर ३५ रन २ विकेट एवं अभिषेक मिश्रा ४ ओवर ४० रन २ विकेट प्राप्त किया। जीत के लिए 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नागौद की शुरुआत बहुूत अच्छी नही रही ओपन करने उतरे प्रवीण राठौर और अंकित परिहार सस्ते मे आउट होकर पवेलियन वापस लौट गये। जिसके बाद आकाश सिंह ने पारी को संभाला और ताबडतोड बल्लेबाजी करते हुए मात्र ३७ गेंदो पर ५ चौके और ४ छक्को की मदद से ६३ रन जड़ दिये इस प्रकार इस रोमांचक मैच में नागौद ने करीम नागपुर को कडी टक्कर देते हुये मैच टाई करा दिया । जिसमें रजनीश मिश्रा २३ रन अभिषेक सिंह २० रन एवं अभिनव सिंह के १२ बालों पर २५ रनों का विषेष योगदान रहा। करीम नागपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए पुहुप सिंग ४ ओवर २० रन ३ विकेट, तौसीफ अहमद ४ ओवर में मात्र १३ रन १ विकेट प्राप्त किया । गौरतलब है कि ग्रुप ए मे शौर्य क्लब ईटाव एवं डब्ल्यूसीआर जबलपुर के बीच भी पहला सेमीफायनल का फैसला सूपर ओवर के द्वारा हुआ था जिसमें जबलपुर जीत हासिल फ ायनल मे अपनी जगह पक्की की थी । वही आज खेले गये ग्रुप बी के दूसरा मैच सेमीफायनल भी टाई हो गया और फैसला सुपर ओवर के माध्यम से हुआ ं इस दौरान भारी दर्शकों काफी हूजुम उपस्थित रहा । सुपर ओवर में नागपुर सुपर ओवर भी पूरा नही खेल पाई नियमानुसार २ बल्लेबाज ही खेल सकते है । जिसमे मात्र ५ गेंदों में २ विकेट अमन मिश्रा एवं वैभव लेंडे ने अपने विकेट खोकर मात्र ८ रन ही बना पाये। इस तरह नागौद के सामने जीत के लिये ९ रन का लक्ष्य रखा । नागौद के बॉलर अंकित परिहार ने ०.५ ओवर में ८ रन दिये नागौद की ओर से बल्लेबाजी करने आये अनुराग चौबे ने १ चौकों की मदद से ५ गेंदो पर ७ रन बनाये और आकाश सिंह ने १ रन बनाये, बालर द्वारा १ एक्स्ट्रा रन दिया गया जिससे २ विकेट से सुपर ओवर में नागौद ने यह मैच जीत लिया । नागपुर की ओर से बॉलर राबिन ने 1 ओवर में 9 रन दिए । नागौद के खिलाड़ी आकाश सिंगं को मैन ऑफ दॉ मैच के लिए चुना गया । जिन्हे श्री फर्नीचर की ओर से १ हजार रूपये की नगद राशि उपस्थित खनिज निगम अध्यक्ष मध्यप्रदेश शासन प्रदीप जायसवाल, देवधर क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी प्रवीण शुक्ला, संदीप रूसिया, जसवंत पटले, अरमान खान के हंस्ते प्रदान की गई ।c