राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को देवास प्रवास पर आने वाले थे, लेकिन इसके पहले ही उन्हें दिल्ली दरबार से बुलावा आ गया। ऐसे में जहां देवास में उनके समर्थकों को निराशा हाथ लगी वहीं उन्हें खुशी भी हुई। सिंधिया को केंद्र में मंत्री बनाने की प्रबल संभावना है। वहीं देवास दौरा रद्द होने पर एमपी कांग्रेस ने ट्वीट कर सिंधिया को घेरा तो जवाब में सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस ट्वीट तक ही सीमित। देवास में सिंधिया के आगमन को लेकर समर्थकों में काफी उत्साह था। शहर में कई स्थानों पर हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी, भाजपा जिला मंत्री हरीश देवलिया आदि समर्थकों ने सिंधिया के देवास आगमन पर स्वागत के पोस्टर लगवा दिए थे। राज्यसभा सांसद बनने के बाद पहली बार सिंधिया देवास आ रहे थे।
ज्योतिरादित्य सिंधिया का देवास दौरा रद्द होने पर समर्थकों को निराशा हाथ लगी, हालांकि वे अपने नेता को केंद्र में मंत्री बनाए जाने की खबरों से खुश भी हैं। सिंधिया का देवास दौरा अपरिहार्य कारणों से निरस्त होने की सूचना भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल के द्वारा दी गई। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार सिंधिया देवास में दोपहर 2.20 बजे उज्जैन से सड़क मार्ग से देवास आने वाले थे। इसके बाद मैना श्री कालोनी में गर्ग परिवार के यहां शोक व्यक्त करने जाने वाले थे। इसके बाद भाजपा कार्यालय पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यकर्ताओं से भेंट, फिर सिविल लाइन में पूर्व मंत्री दीपक जोशी के निवास पर, कर्मचारी कालोनी में आशुतोष कुमार के निवास पर, राधागंज में अनिल साठे के निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वे जाने वाले थे। इसके बाद आनंद भुवन पैलेस पर मिलने के बाद वे देवास से इंदौर के लिए रवाना होते।
‘मध्य प्रदेश की जनता मलाई का हिसाब लेगी’
वहीं सिंधिया के देवास दौरे के रद्द होने की सूचना जैसे ही वायरल हुई एमपी कांग्रेस की तरफ से ट्वीट कर सिंधिया पर हमला बोले गया। ट्वीट में कहा गया कि काले झंडों से घबराए सिंधिया, देवास दौरा रद्द कर वापसी की तैयारी। सिंधियाजी, अभी तो शुरुआत है, मध्यप्रदेश की जनता मलाई का हिसाब लेगी। इसके जवाब में सिंधिया ने उज्जैन में मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस ट्वीट तक ही सीमित है।