देश-दुनिया में कोरोना का खतरा:भारत में मार्च में आ सकती है चौथी लहर, चीन के श्मशान में हर दिन 5 गुना ज्यादा लाशें

0

चीन में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही भारत, पाकिस्तान और अमेरिका जैसे देशों में भी संक्रमण फैलने का खतरा मंडराने लगा है। ओडिशा के हेल्थ डिपार्टमेंट के स्पेशल सेक्रेटरी अजीत कुमार मोहंती का कहना है कि भारत में कोरोना की चौथी लहर मार्च में आ सकती है।

चीन के शंघाई की 70% आबादी कोरोना संक्रमित हो चुकी है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, शंघाई के एक श्मशान में हर दिन 5 गुना ज्यादा लाशें आ रही हैं। इससे परिजनों को शोक मनाने के लिए केवल 5 से 10 मिनट का समय मिल रहा है।

पश्चिम बंगाल में ओमिक्रॉन सब वैरिएंट BF.7 के 4 नए मामले
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बुधवार के बताया कि पश्चिम बंगाल में ओमिक्रॉन सब वैरिएंट BF.7 के चार नए केस मिले हैं। यह लोग हाल ही में अमेरिका से लौटे थे। चार लोगों में से तीन एक ही परिवार के हैं और नदिया जिले के मूल निवासी हैं, जबकि एक व्यक्ति बिहार का रहने वाला है, लेकिन वर्तमान में कोलकाता में रहता है। इनके संपर्क में आए 33 लोगों की टेस्टिंग की गई है। फिलहाल, चारों मरीजों की हालत स्थिर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here