हट्टा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सालेटेका चौक सोसाइटी के पास गुरुवार की देर रात एक अज्ञात वाहन की ठोस से मोटरसाइकिल में सवार किरनापुर के वारा निवासी 21 वर्षीय अंकित बिसेन और केंद्र 25 वर्षीय कार्तिक राहंगडाले की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकित और कार्तिक दोनों सालेटेका किसी काम से आए हुए थे जब वे रात करीब 10 बजे मोटरसाइकिल से अपने घर वापस जा रहे थे। उसी दरमियान सालेटेका चौक सोसाइटी के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को ठोस मार दी अज्ञात वाहन कि ठोस इतनी जबरदस्त थी कि अंकित की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस हादसे में कार्तिक के सिर पर गम्भीर हो आई थी।
जिसे गंभीर अवस्था में 108 एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रात में ही गोंदिया रिफर कर दिया जिसकी रास्ते में मौत हो गई।
उधर मृतकों की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी पुलिस ने जा फौ 174 के तहत मर्ग कायम कर पंचनामा सहित अन्य आवश्यक कार्यवाही की। वही दोनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों के सुपुर्द किया है।