मध्य प्रदेश फुटबॉल प्रीमियर लीग का 12वां मुकाबला ब्रम्हपुर एफसी बुरहानपुर और द डायमंड रॉक एफसी बालाघाट के मध्य खेला गया।जिसमें द डायमंड रॉक ने 10 =0 से मध्य प्रदेश फुटबॉल प्रीमियर लीग के 12 वा मुकाबला को अपने नाम किया। इस मैच में बेस्ट डिफेंडर और गोल करने के कारण द डायमंड रॉक एचसी के खिलाड़ी जर्सी नंबर तीन मोहित कुमार गुड्डी को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। मैच का शुभारंभ सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य युवराज राहंगडाले पीजी कॉलेज के सपोर्ट टीचर जसविंदर सोंधी ,बालाघाट क्रिकेट क्लब के जिला सचिव निशान मिश्रा और बालाघाट जिले के वरिष्ठ खिलाड़ी तपेश हरिनखेडे की उपस्थिति में मैच को दोपहर 2:00 बजे से प्रारंभ किया गया। द डायमंड रॉक एफसी बालाघाट और ब्रम्हपुर एफसी बुरहानपुर के बीच खेले गए पहले हाथ में द डायमंड रॉक के खिलाड़ी जर्सी नंबर 17 लक्ष्मण ठाकुर ने 3 मिनट में पहला गोल किया।तो वही जर्सी नंबर 12 के खिलाड़ी सुजीत हंसा ने तीन गोल मारे, जर्सी नंबर 29 नारायण महतो ने चार गोल मारे, जर्सी नंबर 16 दीपक अहिरवार, जर्सी नंबर 27 प्रवीण भलावी और जर्सी नंबर 3 मोहित कुमार गुड्डी ने एक-एक गोल मारकर अपनी टीम को 10=0 से आगे किया है। वही ब्रह्मपुर एफसी बुरहानपुर भी 90 मिनट के इस खेल में एक भी गोल नहीं मार पाई। इस दौरान रेफरी शिवानंद नंदा द्वारा ब्रह्मपुर एचसी के गोलकीपर जर्सी नंबर एक विक्रम दास को ऐलो कार्ड दिखाकर अच्छा खेलने की हिदायत दी।इस मैच में निर्णायक भूमिका में रेफरी कपिल पंद्रे,आयुष शर्मा, विकास वरकडे,तरुण चक्रवर्ती, शिवानंद नंदा,अंजल सिंह ठाकुर,आर्यन सिसोदिया और मैच कमिश्नर मुश्ताक एच कुरैशी रहे।