नक्सली सक्रियता से अति संवेदनशील किरनापुर थाने के ग्राम बोरबंन में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

0

जिले में नक्सली सक्रियता से अतिसंवेदनशील किरनापुर थाना की किन्ही पुलिस चौकी क्षेत्र में आने वाले ग्राम ककोड़ी के बोरवन साकरी टोला गांव में अज्ञात लोंगो ने इसी ग्राम के व्यक्ति सदाराम सिरसाम की कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक सदाराम सिरसाम 64 वर्ष पूर्व वन समिति अध्यक्ष था जिसकी पुलिस मुखबिर होने के संदेह मेंनक्सलियों द्वारा हत्या की जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है । बीती रात यह वारदात उस समय हुई जब यह व्यक्ति अपने घर में सो रहा था । 1 जनवरी को सुबह परिजनों ने इस घटना की सूचना को पुलिस को दी। किन्ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सदाराम सिरसाम की लाश बरामद की और पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया ।आगे जांच की जा रही है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सदाराम सिरसाम अपने परिवार के साथ खेती किसानी करता था। 31 दिसंबर की रात में रोज की तरह सदाराम सिरसाम खाना खाकर सो गया था और परिवार के अन्य लोग भी घर में सो गए थे। 1 जनवरी को सुबह सबसे पहले सुबह सदाराम के भाई की पत्नी पार्वती बाई उठी तो उसने देखा की जेठ सदाराम मृत हालत में पड़ा हुआ था।जिसके कनपटी पर गोली लगी थी। पार्वती बाई ने घटना के संबंध में परिवार के अन्य लोगों को बताएं और यह खबर गांव में फैल गई। सदाराम की कनपटी में गोली लगी थी और उसकी लाश खून से सनी हुई पड़ी हुई थी। पुलिस मुखबिर होने के संदेह में इस वारदात को नक्सलियों द्वारा अंजाम दिया गया या फिर मामला कुछ और है।पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई है।पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने पुष्टि करते हुए कहा मृतक पुलिस का मुखबिर नहीं था।हत्या के मामले में विवेचना की जा रही है। जानकारी के अनुसार सदाराम सिरसाम पूर्व में वन समिति का अध्यक्ष रहा है,इस बार भी सदाराम वन सुरक्षा समिति अध्यक्ष के चुनाव में खड़ा हुआ था लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा।हालांकि घटनास्थल व गांव से कोई नक्सली पर्चे बरामद नहीं हो पाए है।

हत्या नक्सलियों ने की या अन्य लोगों ने सदाराम की हत्या की स्पष्ट नहीं है -अनुविभागीय अधिकारी पुलिस -दुर्गेश आर्मो

बोरवन साकरी टोला गांव में सदाराम सिरसाम की गोली मारकर अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी गई।हत्या नक्सलियों ने की है या फिर अन्य लोगों ने इसकी जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है।हत्या को लेकर कुछ लोग नक्सली बता रहे है तो कुछ अन्य जानकारी दे रहे है।शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।मामले में जांच की जा रही है।

मौके पर नक्सलियों के किसी प्रकार के पर्चे नहीं मिले हैं- पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ

बोरवन साकरी टोला में हुई हत्या मामले में मौके पर पहुंचकर जांच की जा रही है।मौके पर नक्सलियों के संबंध में किसी प्रकार से पर्चे नहीं मिले है।हत्या नक्सली ने की है या नहीं।मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here