नगर पालिका के सफाई अमले द्वारा होटल संचालकों द्वारा गंदगी फैलाने पर कांटा गया जुर्माना

0

नगर पालिका के सफाई अमले द्वारा शहर में संचालित हो रही छोटी होटल एवं दुकानों में स्वच्छता के प्रति जागरूक नहीं रहने वाले, होटल संचालक एवं गंदगी फैलाने वाले दुकानदरो पर गंदगी फैलाने के लिए जुर्माने की तहत फाइन काटने की कार्यवाही की जा रही है किंतु यह कार्रवाई महज एक औपचारिकता में ही सिमट कर रह गई है क्योंकि जिस प्रकार से शहर में लोगों के द्वारा सफाई पर पलीता लगाया जा रहा है उसमें महज कुछ दुकानदारों पर ही नगरपालिका के अमले द्वारा कार्यवाही की जा रही है एवं मुख्य शहर एवं बड़ी दुकानों पर यह कार्रवाई देखने को नहीं मिल रही है

नगरपालिका के स्वच्छता अमले द्वारा शहर में लग रही होटल एवं दुकान संचालकों द्वारा अपने प्रतिष्ठान के सामने गंदगी फैलाई जा रही है वहां पहुंचकर उन्हें सफाई को जागरूक करते हुए उनके प्रतिष्ठानों के सामने से साफ सफाई की जा रही है और उन्हें इस प्रकार गंदगी फैलाने पर जुर्माने के तहत फ़ाईन लिया जा रहा है और उन्हें स्वच्छता रखने की अपील नगरपालिका के अमले द्वारा की जा रही है किंतु यह कार्रवाई महज एक औपचारिकता के रूप में देखने को मिल रही है क्योंकि जिस प्रकार से शहर के प्रमुख चौक चौराहों में बड़े होटल संचालक एवं दुकानदारों के द्वारा जिस प्रकार से स्वछता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है उन पर कार्यवाही ना करते हुए नगर पालिका के द्वारा महज औपचारिकता निभाते हुए कुछ ही दुकानों पर यह कार्यवाही की जा रही है जबकि ऐसा नहीं है कि शहर से लगी नगरपालिका के ही आसपास की दुकानों की बात करें तो बहुत से प्रतिष्ठान वाले ऐसे भी हैं जो कि स्वच्छता को लेकर अभी भी जागरूक नहीं नजर आ रहे हैं पर उन पर कार्यवाही ना करते हुए नगर पालिका द्वारा महज कुछ एक-दो दुकानों पर टारगेट पूरा करने के लिए यह कार्यवाही की जा रही है वैसे तो आमजन की माने तो उनका कहना है कि यह कार्रवाई सतत होनी चाहिए एवं बड़े स्तर पर इस कार्यवाही को किया जाना चाहिए पर महज नगर पालिका द्वारा 1 जून को भटेरा चौकी स्थित कुछ दुकानों पर ही कार्यवाही कर उनसे जुर्माना वसूला गया एवं उसके बाद यह कार्यवाही बंद हो गई देखना होगा कि यह कार्यवाही लगातार चलती है या फिर महज 1 दिन बाद यह कार्रवाई को बंद कर दिया जाता है

भटेरा चौकी में दुकान पर हुई कार्यवाही तो स्वयं नपा के कर्मचारी ही हुए नाराज-

जब यह कार्यवाही दोपहर 3:00 बजे नगरपालिका के सफाई हमले के द्वारा भटेरा चौकी स्थित बालाघाट हॉस्पिटल के सामने की कुछ दुकानों पर की गई तो वही इस जानकारी की भनक लगते नगर पालिका के कर्मचारी द्वारा आकर नगरपालिका के कार्यवाही कर रहे हमले को कहा गया कि आप यहीं आकर कार्यवाही करते हैं या कुछ दुकानों को छोड़कर भी तो ,आप कार्यवाही कर सकते हैं इन सब बातों को सुनने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जहां एक और नगरपालिका का अमला सफाई को लेकर जागरूक कर कार्यवाही कर रहा था तो वही दूसरे नगर पालिका के कर्मचारी द्वारा ही इस कार्यवाही का विरोध किया जा रहा था कि उनके परिचितों की दुकान पर यह कार्रवाई क्यों की जा रही है और भी तो शहर में प्रतिष्ठान हैं उन पर कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है यह विरोध अगर दुकानदार या आमजन करते तो समझ में आता यह विरोध तो स्वयं नगर पालिका के कर्मचारी के द्वारा किया जा रहा था फिलहाल बातों ही बातों में यह मामला वहीं खत्म भी हो गया उसके बाद शायद सफाई अमला उसके बाद वहां से निकल गया

ऊंची पहुंच और पहचान के कारण नहीं होती स्वच्छता को लेकर दुकान एवं प्रतिष्ठानों पर यह कार्यवाही-

जब भटेरा चौकी की कार्यवाही के बाद वहां खड़े सफाई अमला और कुछ लोगों के द्वारा यह चर्चा चलने लगी कि इस प्रकार की कार्यवाही वैसे तो रोज की जानी चाहिए किंतु यही सब परिचित और ऊचे पहुंच वालों की दुकान पर कार्यवाही करने जाओ या कोई जुर्माना करो तो तुरंत ही फोन आ जाते हैं या परिचित होने की जानकारी मिलते ही जुर्माने की कार्यवाही नहीं होती इस कारण से ही शायद नगर पालिका द्वारा गंदगी करने वाले दुकान संचालक या फिर प्रतिष्ठान संचालकों पर इस प्रकार की कार्यवाही अधिकतर देखने को नहीं मिलती है जबकि नगर पालिका द्वारा सफाई को लेकर बड़े युद्ध स्तर पर काम किए जाते हैं वही आयोग अध्यक्ष द्वारा भी सफाई की कमान अपने हाथों में लेते हुए शहर के 33 वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है तो वही जब ऐसे दुकान संचालक जो अपने प्रतिष्ठानों के सामने गंदगी फैलाते हैं उन पर कार्यवाही क्यों नहीं होना चाहिए या यह हमला महज कुछ कार्रवाई करके ही क्यों शांत हो जाता है जबकि इस प्रकार की कार्यवाही हर दिन शहर में होनी चाहिए ऐसी चर्चा का दौर नगरपालिका के अमले द्वारा किया जा रहा था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here