ग्राम पंचायत कायदी अंर्तगत आने वाले ग्राम बनियाटोला में नल जल योजना का टेक्स बढ़ाये जाने से ग्रामीण काफी आक्रोशित है। यह टेक्स ग्राम पंचायत द्वारा बढ़ाया गया है जो मार्च माह से लागू हो गया है। ऐसे में बनियाटोला वासियों का कहना है कि हमे सिर्फ एक वक्त पानी मिलता है जिसके बाद जलकर बढ़ाये जाने से उन्हे काफी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। वर्ष २०२३ – २४ की फरवरी तक हम सिर्फ ६० रूपये देते थे मगर मार्र्च माह में यह जलकर ७५ रूपये कर दिया गया है जिसका भुगतान हमे अप्रैल माह से करना है। जिससे हमे आर्थिक भार पडऩा लाजमी है। ऐसे में हम ग्राम सरपंच से इस बात का विरोध करेंगे ओर बढ़ा हुआ टेक्स नही देंगे।
पहले ५० फिर ६० व अब ७५ रूपये कर दिया पंचायत ने नल जल योजना का कर – जयराम कावरे
पद्मेश से चर्चा करते हुये जयराम कावरे ने बताया कि पहले ५० रूपये के हिसाब से हमे नल जल योजना का पैसा चुकाना पड़ता था। फिर ग्राम पंचायत द्वारा बीते वर्ष ६० रूपये कर दिया गया। अभी वर्तमान समय में मार्च माह का जो भुगतान हमे करना है वो ७५ रूपये के हिसाब से करना है। इससे हम लोगो को आर्थिक भार पड़ेगा वही हम बनियाटोला वासियों को सिर्फ १ टाईम ही पानी मिलता है। फिर भी हम समय पर नल जल योजना का कर पटाते है। मगर एक दम से ७५ रूपये करना हम लोगो के लिये काफी तकलीफ दायक है।
हम ग्रामीण करेंगे विरोध – नरेश मर्सकोले
इसी तरह ग्रामीण नरेश मर्सकोले ने पद्मेश को बताया कि हम लोगो को इसी माह से ७५ रूपये नल जल योजना का पटाना है। मार्च माह से ही पंचायत ने नल जल योजना के कर मे वृध्दि कर दी है। इसी बात को लेकर हम सब बनियाटोला ग्रामीण हमारी ग्राम पंचायत कायदी जायेंगे ओर इस जलकर वृध्दि का विरोध करेंगे। हम लोगो को कई बार पाईप लाईन फूट जाने की वजह से पानी नही मिल पाता है। ऐसे में इतना जलकर बढ़ाये जाने से हम लोग काफी चिंतित है। हम चाहते है कि जो पूर्व समय से जलकर ग्राम पंचायत वसूल रही थी वो वर्तमान समय में लागू रहे।
मुझे नही मिल रहा नल जल योजना का कनेक्शन – बस्ताराम कावरे
ग्रामीण बस्ताराम कावरे ने पद्मेश को बताया कि सडक़ बनने की वजह से उन्हे नल जल योजना का कनेक्शन प्राप्त नही हो रहा है। उन्होने कई बार पंचायत में कनेक्शन के लिये आवेदन भी लगाया है। मगर पंचायत इस ओर कोई ध्यान नही दे रही है। रही बात इस योजना के जलकर की तो इन्होने कर बढ़ा दिया है। जिससे हम लोग संतुष्ठ नही है। अब गर्मी का मौसम आ चुका है ऐसे में हमारे ग्राम बनिया टोला में पानी की समस्या बनी रहेगी। मेरे द्वारा २ अप्रैल को पंप ऑपरेटर को कनेक्शन शीघ्र करने की बात कही गई है मगर वो अभी तक नही आया है। जब इस संबंध में पद्मेश ने दूरभाष पर ग्राम सरपंच प्रतिनिधि कायदी जितेन्द्र नगरगड़े से चर्चा करनी चाही गई तो उनसे संपर्क स्थापित नही हो पाया।