नसरल्लाह पर हमले का बदला लेगा ईरान! खामेनेई ने देर रात बुलाई अहम बैठक, इजरायल के खिलाफ बना प्लान

0

लेबनान में चरमपंथी समूह हिजबुल्लाह के नेता नसरल्लाह को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हमले से ईरान तिलमिला गया है। इजरायली हमले के ठीक बाद ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने शुक्रवार को अपने घर पर ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई। न्यूयॉर्क टाइम्स ने दो ईरानी अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है। अधिकारियों ने बताया कि बैठक दक्षिणी बेरूत में हिजबुल्लाह मुख्यालय पर इजरायली हमलों के बाद बुलाई गई थी।

इजरायल ने शुक्रवार को बेरूत में हिजबुल्लाह के मुख्यालय को हवाई हमले में उड़ा दिया था। इजरायल ने कहा है कि हमले के समय हिजबुल्लाह प्रमुख नरसल्लाह इमारत में मौजूद था। नसरल्लाह मारा गया या जिंदा है, अभी इस बारे में साफ पता नहीं चल पाया है। हालांकि, इजरायली सैन्य सूत्रों ने कहा कि इतने बड़े हमले में उसका बचना मुश्किल है।

‘नसल्लाह की मौत से समस्या नहीं हल होगी’

ईरान के सर्वोच्च नेता के सलाहकार अली लारीजानी ने कहा कि इजरायल लाल रेखा को पार कर रहा है और स्थिति गंभीर होती जा रही है। नसरल्लाह की हत्या की अटकलों के बीच लारीजानी ने कहा, ‘हत्याओं से इजरायल की समस्या हल नहीं होगी। प्रतिरोध के नेताओं की हत्या के साथ दूसरे उनकी जगह ले लेंगे।’

लारीजानी ने कहा, ‘प्रतिरोध के पास मजबूत कमांडर और कैडर हैं। जो कमांडर शहीद होता है, उसकी जगह कोई और लेगा।’लेबनान स्थिति ईरानी दूतावास ने हमले को ‘निंदनीय अपराध’ बताते हुए एक्स पर लिखा कि ‘यह खेल के नियमों को बदल देता है’ और इजरायल की ‘उचित दंड’ मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here