नहर की हालत खस्ताहाल किसान परेशान

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत खंडवा में किसानों को खेतों में पानी नहर के माध्यम से बमुश्किल ही मिल पा रहा है। जिसको लेकर उनके द्वारा नहर की खस्ताहाल हालात को जिम्मेदार बताया जा रहा है, जिसकी साफ  सफ ाई और मरम्मत कई वर्षों से नहीं की गई है। जिस कारण से पानी भी बहुत मुश्किल से  आता है तो वहीं पर्याप्त पानी खेतों तक नहीं पहुंच रहा है। जिसमें कुछ स्थान तो ऐसे है जहां पर पानी ही नहीं आता है परंतु सिंचाई विभाग के अधिकारी पानी का टैक्स लेने के लिए पहुंच जाते हैं। जिसको लेकर अनेकों बार ग्रामीणों के द्वारा अधिकारियों को शिकायत की गई है । परंतु वर्तमान तक समस्या का समाधान किसी भी अधिकारी के द्वारा नहीं किया गया है। ऐसे में किसान केवल परेशान हो रहे हैं जिसमें कई किसान रबी की   फसल लगाने से भी वंचित नजर आ रहे हैं । इस परिस्थिति में किसानों के द्वारा नहर की साफ  सफ ाई और व्यवस्था बनाकर पानी छोडऩे की बात कही जा रही है। ताकि सभी किसान अपनी खेती से बेहतर फ सल ले सके।

राजीव सागर नहर परियोजना से निकला है माइनर

सीतेकसा बांध का पानी राजीव सागर परियोजना की नहर के माध्यम से सिंचाई के लिए दिया जाता है। यह नहर खापा तक आती है जहां पर ओपन केप के पास से एक माइनर ग्राम खंडवा की तरफ जाता है जिसके माध्यम से खापा और खंडवा के किसान अपनी भूमि की सिंचाई करते हैं। परंतु देखने में आ रहा है कि ग्राम खंडवा में आने वाली नहर की हालात बहुत ज्यादा खराब हो गई है । जहां पर विभिन्न प्रकार की झाडिय़ां नहर के अंदर उग चुकी है तो वहीं पेड़ पौधे भी पनपने लगे हैं। जिसके कुलपे भी जगह जगह से बंद हो गए है यह नहर बहुत गहरी खापा में है जिस कारण से बहुत कम पानी खापा से खंडवा की ओर जाता है। वह भी झाडि़य़ों के कारण तेजी से आगे नहीं बढ़ पाता है और अंतिम छोर तक नहीं पहुंचता है । इस दौरान बीच में खंडवा के किसान लोगों को भी पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है। ऐसे में उन्हें भगवान के भरोसे रहना पड़ता है तो वहीं दूसरे साधन भी तलाश ने होते हैं जिससे लोग बहुत ज्यादा परेशान है और लगातार उनके द्वारा सिंचाई विभाग को शिकायत की जा रही है। कई शिकायत के बाद भी समस्या यथावत बनी हुई है जिसका निराकरण आज तक नहीं किया गया है । इस दौरान सिंचाई का निर्धारण टैक्स तो विभागीय अधिकारियों के द्वारा समय पर किसानों से वसूल कर लिया जाता है। परंतु पानी पहुंचाने की जिम्मेदारी किसी के द्वारा पूरी नहीं की जा रही है।

रबी की फसल से वंचित हो रहा है किसान

किसानों के लिए राजीव गांधी नहर परियोजना खापा के ओपन केप से खंडवा के आखरी टोली तक बनी हुई है। परंतु पानी ग्राम खंडवा की बस्ती तक भी बड़ी मुश्किल से पहुंच पा रहा है ,इस दौरान बस्ती से लगे खेतों में यह पानी की बहुत ज्यादा समस्या बनी हुई है। जहां के अधिकांश किसान दोनों फसल को लगाते हैं परंतु पानी के अभाव में वह अब रबी फ सल लगाने के लिए वंचित हो रहे हैं या चिंतन कर रहे हैं कि क्या किया जाए। क्योंकि उन्हें डर सता रहा है कि समय रहते उन्हें आवश्यकता का पानी नहीं मिला तो परेशानी होगी ऐसे में किसान वंचित होते नजर आ रहे हैं। जिनके द्वारा समय रहते विभाग से पानी की व्यवस्था और साफ    सफाई कर नहर की मरम्मत करने की मांग की जा रही है।

सिचांई विभाग नहरों की साफ सफाई नही करता है-दुर्गाप्रसाद सिंघई

किसान दुर्गाप्रसाद सिंघई ने बताया कि नहर में बहुत ज्यादा कचरा हो गया है पानी नहीं मिल पाता है और सही ढंग से पानी हमें नहीं मिल रहा है। ३ दिन पानी आता है परंतु पर्याप्त पानी नहीं हो पता है इधर पानी आगे नहीं बढ़ता है बहुत ज्यादा लड़ाई किसानों के बीच होती रहती है। जो पानी है उसमें प्रेशर नहीं होने के कारण वह आगे नहीं बढ़ता है बहुत ही मुश्किल से नहर में थोड़ा दूर तक पानी आता है और यहां जो खेत है उन्हें पानी नहीं मिल पाता है। अब रबी की फ सल जब हम लगाएंगे तो  उसके लिए जागना पड़ेगा । तब जाकर हमें पानी मिल पाएगा हम चाहते हैं कि पर्याप्त पानी मिले नहर की साफ  सफ ाई हो अभी देख सकते हैं कितना कचरा है।

किसानों को पानी ही नही मिलता तो पैसा किस बात का देंगे-गौरीशंकर मानेश्वर

किसान गौरीशंकर मानेश्वर ने बताया कि नहर के पानी की बहुत बड़ी समस्या है हमारा खेत नहर के किनारे लगा है पर पानी नहीं आता है। साफ  सफ ाई नहर में नहीं है कचरा बहुत है जिस कारण भी पानी नहीं आता है चार दिन पानी दिया जाता है जिसमें एक दिन पानी ठीक मिलता है। अब हम रबी लगाने के लिए सोच रहे हैं कि कैसे लगाएंगे यदि पानी समय पर नहीं मिला तो नुकसान होना है और स्थिति यह है कि केवल जमीन गीली होती है। पैसा तो यह समय पर लेने के लिए आ जाते हैं उन लोगों को बोलते हैं गांव के लोगो  को पानी नहीं मिला तो पैसा किस बात का देगें और शिकायत भी कियें परंतु आज तक किसी शिकायत का निराकरण नहीं हुआ।

रबी फसल लगाने नही मिल रहा किसानों को पानी-दुर्गेश पटले

दुर्गेश पटले ने बताया कि नहर की समस्या और खेतों में पानी नहीं आता है खापा वाले जो है पानी रोक लेते हैं। जबकि कृषि हमारा काम है धान पकाने में बहुत समस्या होती है रबी लगाना बहुत सारे किसानों को है पर पानी की समस्या बनी हुई है।   बुवाई कर लिए है बस वह पानी को देख रहे हैं नहर में कोई साफ  सफ ाई नहीं है। नहर का पानी सभी को पर्याप्त रूप से मिलना चाहिए जिसकी शिकायत भी कियें पर कोई समस्या का समाधान नहीं कर पा रहा है। रात रात भर जागकर पानी की व्यवस्था कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here