नाबालिक लड़की को शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में युवक आशीष गिरफ्तार

0

बालाघाट/हट्टा पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को शादी का प्रलोभन देकर भगाकर ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में आरोपी आशीष पिता उदेलाल क्षीरवार 20 वर्ष ग्राम भालवा थानां किरनापुर निवासी को गिरफ्तार कर लिया जिसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह नाबालिक लड़की हट्टा थाना क्षेत्र की है। ग्राम में आशीष के रिश्तेदार रहते हैं ।जहां पर उसका आना जाना होते रहता था। इस नाबालिग लड़की का मकान भी आशीष के रिश्तेदार के घर के पास में ही है। आशीष जब भी अपने रिश्तेदार के घर आते रहता था तब वह इस लड़की से मिलते रहा था ।इस दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए और प्रेम संबंध के चलते आशीष इस लड़की को अपने साथ ले जाकर उसके शारिरिक संबंध बनाते रहता था यह घटना 4 नवंबर 2022 से 27 नवम्बर 2022 के दरमियान हुई। प्रेम संबंध के चलते बने शारीरिक संबंध से यह लड़की गर्भवती हो गई थी ।जिसे आशीष ने एबॉर्शन करवाने की टेबलेट लाकर दिया था। टेबलेट खाने के बाद लड़की की तबीयत बिगड़ गई थी ।जिसे जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया था ।जहां पर डॉक्टर द्वारा चेक करने पर वह गर्भवती होना पाई गई। इस मामले की सूचना बालाघाट थाने में दी गई थी। बालाघाट पुलिस ने इस मामले में आशीष के विरुद्ध धारा 363 366 376(2)एन भादवि,धारा 5(l)(ii)6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस डायरी अग्रिम कार्रवाई हेतु पुलिस थाना हट्टा भिजवा दी थी। हट्टा पुलिस ने असर नंबरी अपराध कायम कर विवेचना करते हुए इस मामले में आशीष क्षीरवार को गिरफ्तार करके 14 मार्च को उसे बालाघाट की अदालत में पेश कर दिए जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है। इस मामले की विवेचना उपनिरीक्षक रमेश इंगले द्वारा की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here